Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:January 25, 2025, 04:40 IST
Ram Jhula Market Rishikesh: राम झूला बाजार पर्यटकों के लिए खरीदारी की एक बेहतरीन जगह है. यहां आने वाले लोग कपड़ों की क्वालिटी और उनकी किफायती कीमत से बहुत खुश होते हैं.
ऋषिकेश की प्रसिद्ध राम झूला मार्केट.
ऋषिकेश. उत्तराखंड में स्थित ऋषिकेश एक पावन तीर्थ स्थल है, जो योग और आध्यात्म के लिए दुनियाभर में मशहूर है. यह शहर न केवल अपने धार्मिक स्थलों और गंगा नदी के किनारे बसे शांत वातावरण के लिए जाना जाता है बल्कि यहां के बाजार भी पर्यटकों को खूब आकर्षित करते हैं. ऋषिकेश में कई प्रमुख बाजार हैं, जहां अलग-अलग तरह के सामान मिलते हैं लेकिन अगर कपड़ों की खरीदारी साथ ही धार्मिक चीजों की खरीदी की बात की जाए, तो राम झूला बाजार सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. राम झूला बाजार में खरीदारी का अलग ही मजा है. यहां आपको भारतीय संस्कृति से जुड़े वस्त्र मिलते हैं, जो न केवल दिखने में अच्छे होते हैं बल्कि पहनने में भी बहुत आरामदायक होते हैं. यहां रत्नों का बहुत बड़ा बाजार भी है. इसके साथ ही जूट बैग, सजावट का सामान और आध्यात्म से जुड़ी चीजें यहां उपलब्ध हो जाती हैं.
राम झूला ऋषिकेश का एक प्रमुख आकर्षण है, जो गंगा नदी पर बने दो झूलते पुलों में से एक है. यह पुल न केवल श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि खरीदारी के शौकीनों के लिए भी एक बेहतरीन स्थान है. इस बाजार में हर तरह के कपड़े, हैंडीक्राफ्ट आइटम्स, धार्मिक वस्त्र और योग आदि से जुड़ी चीजें मिलती हैं. यहां की खासियत केवल कपड़े ही नहीं रत्न, ज्वेलरी, पूजा सामग्री, योगासन मैट, हर्बल प्रोडक्ट्स इत्यादि भी हैं. राम झूला बाजार में आपको पारंपरिक और आधुनिक दोनों तरह के कपड़ों की बेहतरीन वैरायटी मिल जाएगी, साथ ही जूट बैग, कश्मीरी शॉल और स्टॉल, चिकनकारी कुर्तियां धार्मिक प्रिंट वाली टी-शर्ट, योग ट्राउजर और टी-शर्ट, हैंडलूम और कॉटन के कपड़े, रत्न, उपरत्न, मंदिर का सामान इत्यादि यहां किफायती दाम में उपलब्ध हो जाता है.
क्यों खास है ये बाजार?
लोकल 18 के साथ बातचीत के दौरान इस बाजार के एक प्रसिद्ध दुकानदार गोपाल अग्रवाल ने लोकल 18 से कहा कि राम झूला मार्केट सिर्फ ऋषिकेश के स्थानीय लोगों के लिए ही नहीं बल्कि देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए भी खरीदारी का एक बेहतरीन स्थान बन चुका है. उनके अनुसार, यहां आने वाले लोग कपड़ों की क्वालिटी और उनकी किफायती कीमत से बहुत खुश होते हैं. इसके साथ ही यहां मिलने वाले रत्न, उपरत्न, मंदिर का सामान इत्यादि खरीदना पसंद करते हैं.
Location :
Rishikesh,Dehradun,Uttarakhand
First Published :
January 25, 2025, 04:40 IST
Rishikesh News: विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद ऋषिकेश की राम झूला मार्केट