Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:January 26, 2025, 11:35 IST
Astrology: ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार चौबे के अनुसार, कुंडली के तीसरे घर में अगर ये ग्रह आकर बैठ जाएं तो गहरी दोस्ती भी दुश्मनी में बदल सकती है. ऐसे में लोग एक-दूसरे से इतनी नफरत करने लगते हैं कि कभी-कभी दोस्त ...और पढ़ें
कुंडली के तीसरे घर में अगर यह ग्रह आकर बैठ जाए तो अपने जिगरी दोस्त को भी जान से
हाइलाइट्स
- कुंडली के तीसरे घर में राहु, मंगल से दोस्ती दुश्मनी में बदल सकती है।
- हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करने से दोस्ती मजबूत होगी।
- राहु के उपाय के लिए मेडिटेशन कारगर साबित होता है।
रांची. कई बार हम देखते हैं कि कुछ लोगों के बीच बहुत पुरानी दोस्ती होती है, जैसे 20 साल या 30 साल पुरानी. लेकिन फिर अचानक ऐसी दुश्मनी हो जाती है कि वे एक-दूसरे का गला काटने पर उतर आते हैं या बातचीत बंद कर देते हैं. लोग भी हैरान होते हैं कि इतने अच्छे दोस्त दुश्मन कैसे बन गए. दरअसल, इसका कारण ग्रहों की चाल होती है.
झारखंड की राजधानी रांची के प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) बताते हैं कि कुंडली का तीसरा भाव या तीसरा घर मित्रता का होता है. अगर इस घर में राहु, मंगल या कोई अशुभ ग्रह आ जाए तो गहरी दोस्ती में भी दरार पड़ सकती है.
दोस्ती बदल जाती है दुश्मनी में
उन्होंने बताया कि कई बार तो एक दोस्त दूसरे दोस्त को मारने तक की कोशिश कर बैठता है. आपने दोस्तों के बीच दुश्मनी और मर्डर की बातें सुनी होंगी, यह इसी कारण होता है. खासकर अगर राहु और मंगल साथ में युति कर लें, तो स्थिति और भी बिगड़ सकती है. दोस्त एक-दूसरे का चेहरा देखना भी पसंद नहीं करेंगे.
करना है यह छोटा सा उपाय
ज्योतिष आचार्य बताते हैं कि आपको बस एक छोटा सा उपाय करना है. नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें. इससे आपका मंगल ग्रह मजबूत होगा और आपकी दोस्ती भी मजबूत होगी. यह सबसे सरल और आसान उपाय है. कुछ दिन ऐसा करने से आपको अपनी दोस्ती में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा.
साथ ही, अगर दोस्ती में थोड़ी अनबन हो गई है और बातचीत बंद है, तो भी हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करने से मंगल ग्रह मजबूत होगा और दोस्ती में धीरे-धीरे सुधार होने लगेगा। राहु के उपाय के लिए मेडिटेशन भी काफी कारगर साबित होता है. ज्योतिष आचार्य से परामर्श के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं: 9304962100.
Location :
Ranchi,Jharkhand
First Published :
January 26, 2025, 11:35 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.