Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 27, 2025, 09:48 IST
Gorakhpur Vinod Van: यूपी के गोरखपुर वन विभाग ने द्वारा विनोद वन में दो कॉटेज तैयार किए गए हैं. जबकि तीन और कॉटेज बनाए जाएंगे. पर्यटक इन कॉटेज में रहकर जंगल के शांत और प्राकृतिक वातावरण का आनंद ले सकेंगे. यहां ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- विनोद वन में एडवेंचर और योग की सुविधाएं मिलेंगी.
- फरवरी 2025 से पर्यटकों के लिए खुलेगा विनोद वन.
- वन विभाग ने दो कॉटेज तैयार किए, तीन और बनाए जाएंगे.
गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर में अब विनोद वन पर्यटकों के लिए एक नया आकर्षण बनने जा रहा है. हाथी गंगा प्रसाद के चिड़ियाघर शिफ्ट होने के बाद वन विभाग ने इस क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना तैयार की है. यहां एडवेंचर स्पोर्ट्स, कैंपिंग और योगाभ्यास जैसे अनुभवों का आनंद उठाने के लिए तमाम नई सुविधाएं जोड़ी जाएंगी.
फरवरी में पर्यटकों के लिए खुलेगा वन
हाथी गंगा प्रसाद को फरवरी 2023 में विनोद वन लाया गया था. जिसके बाद आम जनता का प्रवेश बंद कर दिया गया. अब हाथी के चिड़ियाघर शिफ्ट होते ही विनोद वन की सफाई और तैयारी जोरों पर है. फरवरी 2025 से इसे दोबारा पर्यटकों के लिए खोलने की योजना है.
नेचर और एडवेंचर का संगम
वन विभाग ने यहां दो कॉटेज पहले ही तैयार कर लिए हैं. जबकि तीन और कॉटेज बनाए जाएंगे. पर्यटक इन कॉटेज में रहकर जंगल के शांत और प्राकृतिक वातावरण का आनंद ले सकेंगे. साथ ही टेंट कैंपिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी. जहां दोस्त परिवार या ऑफिस ग्रुप प्रकृति के बीच मस्ती कर सकते हैं.
योग और आरोग्य की नई पहल
विनोद वन में अयोध्या की तर्ज पर दो योग सेंटर बनाए जाएंगे, जिनमें एक साथ 40-40 लोग योगाभ्यास कर सकेंगे. पर्यावरण के अनुकूल बांस से बने प्रतीकात्मक बाड़ा, रेस्टोरेंट और पर्यटकों के लिए आश्रय गृह बन जाएंगे.
नई गतिविधियां और सुविधाएं
पर्यटकों को बर्ड वॉचिंग, नेचर कैंपिंग, एडवेंचर एक्टिविटी और आरोग्य इको,टूरिज्म सेंटर की सुविधाएं दी जाएंगी. इसके अलावा, बटरफ्लाई पार्क और आयुष वन भी आकर्षण का केंद्र बनेंगे. इन योजनाओं को अमल में लाने के लिए वन विभाग ने पर्यटन विभाग को प्रस्ताव भेजा है. वन विभाग का विशेष ध्यान पर्यावरण संरक्षण पर है. सभी निर्माण कार्य बांस से किए जाएंगे. ताकि यह परियोजना पर्यावरण के अनुकूल हो.
विनोद वन बनेगा अनूठा पर्यटन स्थल
DFO विकास यादव ने बताया कि विनोद वन को गोरखपुर का प्रमुख पर्यटन स्थल बनाने की तैयारी है. यहां आने वाले पर्यटक प्रकृति के करीब रहकर अपनी थकान मिटा सकेंगे और यादगार अनुभव लेकर लौटेंगे. फरवरी से विनोद वन नई शुरुआत के लिए तैयार है. जहां एडवेंचर, योग और प्रकृति के संगम का अनूठा अनुभव मिलेगा.
Location :
Gorakhpur,Uttar Pradesh
First Published :
January 27, 2025, 09:47 IST