Last Updated:January 27, 2025, 09:49 IST
Vastu Tips for Temple : वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के पास में मंदिर होना अच्छा नहीं माना गया है. मंदिर की छाया यदि घर पर पड़ती है तो यह वास्तु दोष उत्पन्न करती है. इसमें कुछ मानक निश्चित किये गए है. साथ ही वास्...और पढ़ें
Home Near Temple Vastu : भागदौड़ भरी दुनिया में हर व्यक्ति आज मानसिक रूप से शांति चाहता है. वह चाहता है कि उसका जीवन आसानी से शांत प्रिया तरीके से बिना भाग दौड़ के अध्यात्म की मार्ग पर कट जाए. इसलिए लोग अपने घरों में मंदिर अथवा मंदिर या धर्म स्थान के आसपास अपना घर बनाना चाहते हैं. लोगों का ऐसा मानना है कि मंदिर के आसपास रहने से वहां धार्मिक और भक्ति में वातावरण बना रहेगा जिस कारण मन में निर्मलता बनी रहेगी. इसे आध्यात्मिक बोल तो बढ़ेगा ही व्यक्ति धार्मिक भी बना रहेगा.
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मंदिर अथवा मंदिर के पास घर होने से वास्तु दोष हो जाता है. मंदिर के बिल्कुल पास में घर होना अशोक माना जाता है. घर के पास यदि मंदिर है तो आपको इससे डरने की आवश्यकता नहीं है. प्रातः काल घर पर मंदिर अथवा किसी भी बड़े भवन की छाया पादना शुभ नहीं माना जाता है. इसके पीछे वैज्ञानिक कारण भी है प्रातः काल सूर्य की सकारात्मक ऊर्जा आपके घर को नहीं मिल पाती है. मंदिर के साथ घर पर यदि किसी वृक्ष, बड़े भवन अथवा पहाड़ आदि की छाया छह घंटे से अधिक रहती है तो वास्तु शास्त्र में इसे छाया वेध कहते हैं. इसके लिए कुछ वास्तु उपाय बताए गए थे जिन्हें करने से यह दोस्त दूर हो जाएगा. आईए जानते हैं.
- शिव जी के मंदिर से यदि 750 मीटर की दूरी में भी निवास होने से लोगों को कष्ट होता है.
- भगवान विष्णु के मंदिर के 30 फीट के घेरे में भी मकान होता है तो ऐसे मकानों में अमंगल हो जाता है.
- देवी माता के मंदिर के 180 मीटर दूर तक घरों में रोग दोष से पीड़ा बनी रहती हैं.
- पवन पुत्र हनुमान जी के मंदिर से भी 120 मीटर दूर ही आपका निवास होना चाहिए अन्यथा इन घरों में भी वास्तु दोष बनता है.
- समरांगन वास्तु शास्त्र के सिद्धांत अनुसार घर कि किसी भी दिशा में 300 कम की दूरी तक शिव मंदिर के प्रभाव अशुभ होते हैं. भवन की उल्टे हाथ की तरफ देवी माता की मंदिर का प्रभाव अशुभ होता है. घर के पृष्ठ भाग में यदि भगवान विष्णु या उनकी किसी भी अवतार का मंदिर होता है तो यह है बहुत ही गंभीर वास्तु दोष है.
मंदिर के लिये वास्तु उपाय : आपके घर में जिस दिशा में शिव मंदिर हो उसे दिशा की ओर भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा या चित्र लगाने से वास्तु दोष दूर हो जाता है.घर की ठीक सामने यदि शिव मंदिर है तो घर के मुख्य द्वार के नीचे तांबे का सर्प का जोड़ा गाड़ देना चाहिए. यदि घर के पास भैरवनाथ का मंदिर है तो कौवा को रोज मुख्य द्वार पर रोटी डालकर भोजन कराना चाहिए. यदि किसी देवी मां का मंदिर घर के पास में है तो उनके अस्त्र के प्रतीक की स्थापना मुख्य द्वार पर करनी चाहिए इससे वास्तु दोष दूर होगा.
First Published :
January 27, 2025, 09:47 IST