Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:January 27, 2025, 09:49 IST
Mount Abu News : माउंट आबू पुलिस ने हसीन वादियों की तलहटी में चल रहे दो स्पा सेंटर पर छापामारी कर वहां से 11 लड़कियों और 5 लड़कों को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई लड़कियों में से तीन नाबालिग हैं. पुलिस की इस कार्र...और पढ़ें
प्रतीक सोलंकी.
सिरोही. राजस्थान में स्पा सेंटर की आड़ में कई तरह के गंदे कारोबार चल रहे हैं. पुलिस आए दिन स्पा सेंटर्स में अनैतिक कार्यों की सूचना पर छापामारी करती है. लेकिन उसके बावजूद स्पा सेंटर संचालक बेखौफ होकर अपने बिजनेस में मशगूल हैं. ताजा मामला सिरोही जिले के माउंट आबू में सामने आया है. पुलिस ने यहां हसीन वादियों में चल रहे दो स्पा सेंटर पर छापा मारकर वहां से 11 लड़कियों और 5 लड़कों को पकड़ा है. पुलिस ने इनको शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है पुलिस ने इनमें से एक युवक को बिना कोई कार्रवाई किए गुपचुप में छोड़ दिया.
माउंट आबू सदर थाना पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई रविवार को आबू रोड के तलहटी में चल रहे दो स्पा सेंटर पर की गई है. इन स्पा सेंटर में पुलिस को अनैतिक काम होने की शिकायतें मिल रही थी. इस पर पुलिस ने विशेष टीम का गठन रविवार को वहां एक साथ दबिश दी. दोनों स्पा सेंटर में 11 लड़कियों को और पांच लड़के मिले. पुलिस को देखकर स्पा सेंटर्स में हड़कंप मच गया.
11 में से 3 लड़कियां नाबालिग हैं
वहां मौजूद लड़के और लड़कियां के पुलिस के सवालों का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. इस पर पुलिस ने उनको शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. पकड़ी गई लड़कियों में से तीन नाबालिग बताई जा रही हैं. उनके पास को कोई दस्तावेज नहीं मिला. पुलिस स्पा सेंटर में मिली सभी लड़कियों की डिटेल खंगाल रही है. ये लड़कियां कहां की है. यहां कितने समय सर्विस कर रही है. इसका पता लगाया जा रहा है.
राजस्थान और गुजरात के बॉर्डर पर स्थित है माउंट आबू
माउंट आबू राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है. यह राजस्थान और गुजरात के बॉर्डर पर स्थित है. यहां गुजरात से बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं. दिसंबर और जनवरी माउंट आबू का पीक टूरिस्ट सीजन है. इस सीजन में यहां के होटल और धर्मशालाएं पूरी तरह से भरे रहते हैं. माउंट आबू इलाके में पहले भी स्पा सेंटर्स में अनैतिक गतिविधियों की सूचना पर पुलिस छापामारी करती रही है. इन स्पा सेंटर पर थाईलैंड समेत कई विदेशी युवतियां भी सर्विस करती पाई जा चुकी है.
Location :
Mount Abu,Sirohi,Rajasthan
First Published :
January 27, 2025, 09:49 IST