Last Updated:January 26, 2025, 11:36 IST
Lucknow News: सोचिए अगर आपके सामने चलता हुआ कोई पक्षी या जानवर आ जाए तो क्या होगा. आपके तो होश ही उड़ जाएंगे. ऐसा ही कुछ हाल नवाबों के शहर की कुछ तंग गलियों में देखा गया. लोग डर-डरकर इधर-उधर भाग रहे थे. आइए जान...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- लखनऊ की तंग गलियों में गिद्ध दिखने से लोग दहशत में आए.
- वन विभाग ने गिद्ध को पकड़कर लोगों को राहत दी.
- वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
लखनऊ : सोशल मीडिया पर आए दिन तमाम तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो कभी मजेदार होते हैं तो कभी हैरान कर देने वाले होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक इलाके का है. वायरल वीडियो में लोग दहशत में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में करीब-करीब विलुप्त हो चुका पक्षी नजर आ रहा है. यह तंग गलियों में चलता हुआ नजर आ रहा था. आइए जानते हैं क्या है पूरा माजरा
सामने आ जाए गिद्ध तो…
सोचिए अगर आपके सामने चलता हुआ बड़ा गिद्ध आ जाए तो क्या होगा. आपके तो होश ही उड़ जाएंगे. ऐसा ही कुछ हाल नवाबों के शहर की कुछ तंग गलियों में देखा गया. लोग इसे देखकर डरकर इधर-उधर भाग रहे थे.
लखनऊ के इस इलाके की घटना
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो लखनऊ के कैम्पवेल की है. यहां की तंग गलियों में दिन के समय एक गिद्ध घूमता दिखाई दिया. इससे लोग हैरान दिखे. किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि आखिर तंग गलियों में कैसे कोई गिद्ध आ सकता है. जहां लोग इस गिद्ध को देखने के लिए आतुर भी थे. वहीं इससे डरते हुए इधर-उधर हटते भी दिखे.
वन विभाग को दी जानकारी
वीडियो में लोगों का शोर सुना जा सकता है. सब एक दूसरे को हटने को कह रहे हैं. यहां तक कि एक शख्स कहता सुनाई दिया हट जाओ नहीं तो उड़ा ले जाएगा. वहीं, डरे हुए लोगों ने गलियों में गिद्ध के घूमने की सूचना वन विभाग को दी. जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और गिद्ध को पकड़ लिया. इससे लोगों ने राहत भरी सांस ली.
तीन दिन से घूम रहा था गिद्ध
बताया जा रहा है कि यह गिद्ध तीन दिनों से कैम्पवेल की तंग गलियों में घूम रहा था. यहां तक कि गिद्ध रिहायशी क्षेत्र में गिद्ध को गलियों में देख लोगों में अफरा तफरी का माहौल हो गया था. हालांकि वन विभाग के अधिकारियों द्वारा गिद्ध को पकड़े जाने के बाद सभी खुश दिखे.
Location :
Lucknow,Lucknow,Uttar Pradesh
First Published :
January 26, 2025, 11:36 IST
तंग गलियों में टुनुक-टुनुक चल रहा था विलुप्त जीव, शख्स बोला- हट जाओ, नहीं तो