Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:January 27, 2025, 09:33 IST
Jaipur Gold Silver Price: जयपुर सर्राफा मार्केट में आज सोना और चांदी के भावों में कोई बदलाव नहीं आया है. आज शुद्ध सोने के भाव स्थिर है, इसके भाव 82,600 रुपए प्रति दस ग्राम है. इसके अलावा जेवराती सोने के भाव में...और पढ़ें
आज सोना और चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं आया है. कल दोनों के भाव में गिरावट आई थी. इससे पहले सोना और चांदी के भाव में बढ़ोतरी हो रही थी. एक्सपर्ट के मुताबिक वेडिंग सीजन के कारण कीमती धातुओं के भावों में हलचल है. मलमास खत्म होने के बढ़ सोना और चांदी के गहनों की मांग अधिक बढ़ने के कारण इनके भावों में बढ़ोतरी अधिक हुई है. ऐसे में गहने खरीदने वाले लोगों को कोई राहत मिलती नहीं नजर आ सकती ही है.
ज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने बताया कि सुस्त पड़ी बाजार की रौनक एक बार फिर लौट आई है. ऐसे में अब सर्राफा व्यापारियों ने थोड़ी राहत की सांस ली है. अगर आप आज जयपुर सर्राफा मार्केट से सोना चांदी के गहने खरीदने का सोच रहे हैं, तो इससे पहले सर्राफा बाजार की रेट जरूर जान ले, आज गणतंत्र दिवस पर 27 जनवरी को सोना और चांदी के भाव है.
सोना और चांदी के भाव स्थिर
जयपुर सर्राफा मार्केट में आज सोना और चांदी के भावों में कोई बदलाव नहीं आया है. आज शुद्ध सोने के भाव स्थिर है, इसके भाव 82,600 रुपए प्रति दस ग्राम है. इसके अलावा जेवराती सोने के भाव में भी कोई गिरावट या बढ़ोतरी नहीं आई है. इसके भाव 77,400 रुपए प्रति दस ग्राम है. इसके अलावा कल चांदी के भाव में भी गिरावट आई है. ऐसे में इसके भाव 93,500 रुपए प्रति किलो हैं.
गहनों के भाव बढ़ेंगे
एक्सपर्ट के अनुसार आगामी दिनों में सोना और चांदी के भावों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. शादियों का सीजन शुरू होने के कारण बाजार में भी गहनों की भारी डिमांड है ऐसे में अनुमान है कि अभी केवल दोनों कीमती धातुओं के भाव बढ़ेंगे. अगर पिछले सीजन की तरह इस बार भी चांदी की मांग अधिक रही तो चांदी एक लाख रुपये पार जा सकती है.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
January 27, 2025, 09:33 IST