सोने-चांदी के दाम में लगातार तेजी, इस हफ्ते पार होगा 81 हजार का आकड़ा

12 hours ago 2

Agency:News18 Madhya Pradesh

Last Updated:January 27, 2025, 09:35 IST

Gold Silver Rate Today: देशभर में सोना खूब दौड़ लगाए हुए है, जिसके साथ चांदी भी तेजी दिखा रही है. सोने-चांदी की कीमतों में लगातार अस्थिरता जारी है. अब अगर आप भी सोने की खरीदी की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह अच्छा...और पढ़ें

सोने-चांदी के दाम में लगातार तेजी, इस हफ्ते पार होगा 81 हजार का आकड़ा

प्रतीकात्मक

हाइलाइट्स

  • आने वाले दिनों में होगा सोना रिकॉर्ड महंगाई की ओर
  • चांदी प्रति किलो 91 हजार 840 रुपए पर पहुंचा

Gold Silver Price Today: दुनिया में नए अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेते ही पहले से तेज सोने-चांदी के दाम ने एक तरफा दौड़ लगा दी है और सोने के दाम में लगातार अस्थिरता जारी है. बीते दिन खरमास भी खत्म हो गया है, जिसके बाद से एक बार फिर शादियों का सीजन शुरू हो स्टार्ट हो चुका है. इन सबके बीच सोना लगातार उछाल मार रहा है.

दुनिया में बीते महीने अमेरिकन फेडरल रिजर्व के नियमों में बदलाव किया गया था, जिसका खासा असर सोने के बाजार में पड़ता दिख रहा है. अब अगर आप सोना खरीदी की सोच रहे हैं तो फटाफट खरीद ले क्योंकि आने वाले दिनों में सोना रिकॉर्ड महंगाई छु सकता है. इसके साथ ही हमारी इस रिपोर्ट में जान लीजिए इन धातुओं का आज का ताजा भाव.

भोपाल में आज क्या है सोने का भाव?

देशभर में अमृत के संगम महाकुंभ की रौनक है. तीर्थराज प्रयागराज में भारत आस्था की डुबकी लगा रहा है. इसी बीच सोने और चांदी कभी दौड़ रहे हैं तो कभी दाम में नरमी दिख रही है. देश के दिल भोपाल में आज सोमवार (27 दिसंबर) को भारतीय बुलियन (www.bullions.co.in) के मुताबिक बाजार शुरू होने तक 22 कैरेट की प्रति 10 ग्राम कीमत 73 हजार 645 रुपए और 24 कैरेट चमकदार सोने का दाम रिकॉर्ड 80 हजार 340 रुपए पहुंच गया है. वहीं भोपाल में चांदी प्रति किलो 91 हजार 840 रुपए पर कारोबार कर रही है.

हाल के कुछ दिनों में सोने के दामों में तेजी देखने को मिली थी. इसके साथ ही कमोडिटी बाजार में भी सोना महंगा हुआ है. सोने और चांदी के भाव में पिछले कुछ दिनों से काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है और आज गोल्ड मार्केट में तेजी का ट्रेंड दिखा रहा है और गोल्ड अग्रेसिव मोड में बना हुआ है.

सोने के भाव ने लगाई रिकॉर्ड दौड़

भारतीय रुपयों के मुकाबले डॉलर की मजबूती सोने चांदी के भाव में भी दिख रही है. बात करें तो देश की राजधानी नई दिल्ली में सबसे प्योर 99.9 परसेंट शुद्धता वाला 24 कैरेट सोने के दाम पिछले दो हफ्ते में 2190 रुपए तक बढ़े हैं. वहीं आज शुरुआती कारोबार में तेजी दर्ज की गई है, जिसके बाद सोना अपने रिकॉर्ड रन में 80 हजार 400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बिकने लगा है, जो बीते दिन 80 हजार 239 पर कारोबार कर रहा था. इसके साथ ही गोल्ड मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर भी 78,000 रुपए टच कर गया है. वहीं चांदी प्रति किलो 91 हजार 910 रुपए पर बिक रही है.

हालमार्क ही है असली सोने की पहचान

News18 हिंदी आपको सलाह देता है कि, अगर आप सोने के गहने खरीदने जा रहे हैं तो कभी भी क्वालिटी से समझौता न करें. हॉलमार्क देखकर ही गहने खरीदें, क्योंकि यही सोने की सरकारी गारंटी है. आपको बता दें कि भारत में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करता है. हर कैरेट के हॉलमार्क अंक अलग-अलग होते हैं, जिसे ध्यान से देखकर और समझकर ही सोना खरीदें. जानकारी के मुताबिक सोने-चांदी की दरें सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और मेकिंग चार्ज जैसे अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं. सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी या ज्वैलर्स शॉप से संपर्क करें.

नोट- हमारे द्वारा दी गई सोने-चांदी की दरें सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और मेकिंग चार्ज जैसे अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं. सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी या ज्वैलर्स शॉप से संपर्क करें. अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए News18 हिंदी.

Location :

Bhopal,Bhopal,Madhya Pradesh

First Published :

January 27, 2025, 09:35 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article