Last Updated:January 27, 2025, 09:25 IST
Aurangabad News: जिले के कुटुंबा प्रखंड के चपरा में स्थित पंचदेव धाम द्वारा संचालित मां गायत्री कृपा कल्याण आरोग्य केंद्र है. जहां प्राकृतिक चिकित्सा के जरिए मरीजों का इलाज किया जाता है. इसके चिकित्सक ऋषिकेश कु...और पढ़ें
मशीन
हाइलाइट्स
- प्राकृतिक चिकित्सा से बीपी और शुगर का इलाज.
- एक सप्ताह में दवा मुक्त हो सकते हैं मरीज.
- सालाना 200 से अधिक मरीजों का इलाज होता है.
औरंगाबाद:- हमारी प्रकृति ने हमें कई ऐसी आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों को दिया है जिससे हम बिना किसी ऐलोपैथिक दवा के गंभीर से गंभीर बीमारियों को ठीक कर सकते हैं. जिसे आज के समय में हम प्राकृतिक चिकित्सा कहते हैं. ऐसे ही जिले के कुटुंबा प्रखंड के चपरा में स्थित पंचदेव धाम द्वारा संचालित मां गायत्री कृपा कल्याण आरोग्य केंद्र है. जहां प्राकृतिक चिकित्सा के जरिए मरीजों का इलाज किया जाता है. इसके चिकित्सक ऋषिकेश कुमार बताते हैं, कि बीपी और शुगर के मरीजों को एक सप्ताह में दवा मुक्त किया जा सकता है. आपको बता दें, कि इस चिकित्सालय में पिछले 1 साल में 200 से ज्यादा मरीज पहुंचे हैं.
गैस की समस्या से मिलता है छुटकारा
चिकित्सक ऋषिकेश कुमार बताते हैं, कि यहां ज़्यादातर मरीज शुगर, गैस और बीपी के आते हैं. जिनके लिए इलाज के कई साधन हैं, वहीं कई आधुनिक मशीनें भी यहां लगाई गई हैं. वे बताते हैं, कि गैस से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए गर्मियों में मरीज़ के पेट पर मिट्टी की पट्टी का लेप लगाया जाता है, और यह प्रक्रिया 5- 7 दिनों तक चलती है, जिससे मरीज को गैस से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाता है.
सालाना 200 मरीजों का इलाज
आपको बता दें इस चिकित्सालय में पिछले 1 साल में 200 से अधिक मरीज पहुंचे हैं. जिनमें बिहार सहित झारखंड, उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ के मरीज भी हैं. चिकित्सक ने बताया कि जहां आयुर्वेद चिकित्सा है, वहीं प्राकृतिक चिकित्सा भी है. प्राकृतिक चिकित्सा को लेकर बड़े शहरों में ऐसी बीमारियों के इलाज में लाखों रुपए खर्च होते हैं. वहीं यहां पर मात्र 750 रुपए में मरीजों का इलाज होता है. बता दें इस परिसर में मरीज के रहने और खाने के लिए भी उत्तम व्यवस्था की गई है.
Location :
Aurangabad,Bihar
First Published :
January 27, 2025, 09:25 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.