Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:January 27, 2025, 09:22 IST
Congress Mhow Rally: बाबा साहब के अपमान पर गरमाई सियासत के बीच कांग्रेस महू में जय संविधान रैली करेगी. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे इसमें शामिल होंगे. कांग्रेस इस रैली के जरिए शक्ति प्रदर्शन...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- मध्य प्रदेश में जुटेगी कांग्रेस की सीनियर लीडरशिप
- महू में होगी जय संविधान रैली
- राहुल गांधी-प्रियंका गांधी करेंगे सभा को संबोधित
भोपाल. लोकसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से ही बाबा साहब के अपमान के मुद्दे को लेकर देश की सियासत गरमा गई. भाजपा-कांग्रेस ने एक दूसरे के ऊपर कई आरोप लगाए. इस सबके बीच देश के दिल मध्य प्रदेश में स्थित बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जन्म भूमि महू में कांग्रेस बड़ा आयोजन करने जा रही है. जय संविधान रैली में कांग्रेस के कई नेता शामिल होंगे. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के साथ एक ही विमान से इंदौर और फिर महू पहुंचेंगे.
बाबा साहब आंबेडकर की जन्म भूमि महू में कांग्रेस ने जय बापू, जय भीम, जय संविधान महारैली में देश के तमाम विपक्षी दिग्गजों को एकजुट करने की कोशिश की. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कांग्रेस ने 11 समितियां का गठन कर दिया है जिनकी कई दौर की बैठकें हुई, मालवा निमाड़ के विधायकों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई. इस रैली में कांग्रेस 1.5 से 2 लाख कार्यकर्ताओं को इकट्ठा करने का दावा कर रही है.
बड़े नेताओं को मिली जिम्मेदारी
महू रैली को कामयाब बनाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, अजय सिंह, कमलेश्वर पटेल, कांतिलाल भूरिया, विक्रांत भूरिया, मितेन्द्र सिंह समेत तमाम नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंकी. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव कुणाल चौधरी ने कहा कि सही मायने में बापू ,बाबा साहब और संविधान का सम्मान कांग्रेस पार्टी ही करती है और हम इस दिन उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करेंगे.
भाजपा का संविधान गौरव अभियान
एक और कांग्रेस पार्टी जहां बाबा साहब की जन्म भूमि पर बड़ी रैली का आयोजन कर रही है तो वहीं भाजपा देश के कई बड़े शहरों में संविधान गौरव अभियान चलाएगी. कार्यक्रमों में पार्टी के दिग्गज नेता शामिल होंगे, जन सभाओं को सम्बोधित करेंगे. जबलपुर में जेपी नड्डा तो ग्वालियर में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव 27 जनवरी के बाद इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इंदौर, रीवा जैसे संभागीय मुख्यालयों में भी यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
हर ब्लॉक में पहुंच रहे नेता
मध्य प्रदेश में लगातार पिछले चुनाव में बुरी तरह हार का सामने करने वाली कांग्रेस पार्टी इस महारैली के जरिए अपने संगठन को मजबूती देने और कार्यकर्ताओं का मोरल बूस्ट करने की पूरी कोशिश कर रही है. प्रदेश भर से कार्यकर्ताओं को महू बुलाने के लिए बड़े नेताओं ने जिलों और ब्लॉक का दौरा किया बै. इस रैली के दौरान पार्टी शीर्ष नेतृत्व कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम भी करेगा.
Location :
Bhopal,Bhopal,Madhya Pradesh
First Published :
January 27, 2025, 09:22 IST
लोकसभा चुनाव के बाद बड़ा शक्ति प्रदर्शन, समझें क्या है कांग्रेस का 'महू प्लान'