Last Updated:January 27, 2025, 09:25 IST
MLA Pranav singh Champion Firing : पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन के गोलीबारी कांड कर दिए जाने के बाद विधायक उमेश कुमार भी खबर लगते ही मौके पर पहुंचे तो गुस्से से बौखलाए उनकी लाइसेंसी पिस्टल भी बाहर आ गई वो भी उस व...और पढ़ें
रुड़की : गैंगस्टर्स के बीच गैंगवॉर और गोलीबारी तो आपने कई बार देखी या सुनी होगी, लेकिन जब जनता के चुने हुए नुमाइंदे खुलकर हाथों में हथियार लहराने और ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगें तो क्या कही कहने. ऐसे में कानून व्यवस्था पर सवाल उठने तो लाजिमी हैं. कुछ ऐसा ही उत्तराखंड के रुड़की में हुआ है. यहां खानपुर से पूर्व BJP विधायक प्रणव सिंह चैंपियन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसमें वो वो अपने समर्थकों के साथ मौजूदा विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय में आते हैं और खुद भी फायरिंग करते दिख रहे हैं. उनके साथ आए लोग भी हथियारों से लैस होकर फायरिंग कर रहे हैं. आखिर पूरा माजरा क्या था, आइये जानते हैं…
वारदात का समय रविवार को 3 बजकर 30 मिनट का आसपास का है. गनीमत ये रही कि जिस वक्त ये ताबड़तोड़ फायरिंग की जा रही थी उस समय विधायक उमेश मौजूद नहीं थे. आपको बता दें कि इन दोनों पूर्व और वर्तमान विधायक में पहले से जुबानी जंग चली आ रही है. कभी आमने-सामने बेबाक बयानबाजी तो कभी सोशल मीडिया में एक-दूसरे के खिलाफ जुबानी जंग इनकी नफरत को बढ़ाती रही है.
दरअसल, 26 जनवरी को एक तरफ देश गणतंत्र दिवस मना रहा था तो वहीं दूसरी तरफ पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन अपने साथ दर्जन भर से ज्यादा हथियारबंद लोगों के साथ खानपुर के विधायक उमेश के कार्यालय में पहुंच गए. जैसे ही उनकी गाड़ियां विधायक के कार्यालय पर पहुंची पूरी वीडियो को शूट करने के लिए पहले से लोग वहां मौजूद थे. यानी वीडियो बनवाकर धमकी और फायरिंग का प्लान पहले से ही तय था, ताकि सोशल मीडिया में पूर्व विधायक की धमक बरकरार रहे. पहले गालीगलौज शुरू हुई और फिर चली ताबड़तोड़ कई राउंड गोलियां.
कार्यालय में बैठे लोग तो गाड़ियों के पहुंचते ही भागने लगे थे. जहां-तहां गोलियां चल रही थीं और दरवाजे-खिड़कियां-शीशे सब तहस नहस हो गए. बस विधायक नजर नहीं आए, वरना बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी. इस गोलीबारी और ढेरों गालियां देकर पूर्व विधायक वहां से निकल गए. ये सब इतनी जल्दी हुआ कि मौजूदा विधायक के कार्यालय में बीच बचाव और पूर्व विधायक को रोकने वाले भी पिटते नजर आए. कई राउंड गोलियां चलने की खबर पुलिस अधिकारियों को मिली तो हड़कंप मच गया. वहीं ताबड़तोड़ फायरिंग के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगे. विधायक उमेश भी खबर लगते ही मौके पर पहुंचे तो गुस्से से बौखलाए उनकी लाइसेंसी पिस्टल भी बाहर आ गई वो भी उस वक्त जब भारी पुलिसबल मौके पर मौजूद था.
बेकाबू होकर विधायक भी प्रणव सिंह चैंपियन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए वहां से जाने की जिद करने लगे और पुलिस अधिकारियों ने जैसे-तैसे उन्हें काबू में किया और समझाकर बिठाया. आनन फानन में मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों तक पहुंची तो तुरंत पूर्व विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू हो गई और कुछ घंटों में ही उन्हें नेहरू कॉलोनी पुलिस ने हिरासत में लेकर हरिद्वार पुलिस को सौंप दिया. पूर्व विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया और रानीपुर पुलिस थाने में उन्हें रखा गया, जहां पर उनसे शुरुआती पूछताछ हुई. चैंपियन को आज रोशनाबाद कोर्ट में पेश किया जाएगा.
वहीं, दूसरी तरफ इस कहानी में जानकारी सामने आई कि विधायक उमेश कुमार पर आरोप लगाकर शिकायत दी गई कि उन्होंने इस वारदात के एक दिन पहले यानि 25 जनवरी को प्रणव सिंह चैंपियन के आवास पर जाकर उनके स्टाफ से मारपीट, गाली गलौज और धमकियां दी थी. इससे नाराज होकर चैंपियन अपने साथियों के साथ विधायक कार्यालय में पहुंचे थे. इसी शिकायत पर वर्तमान विधायक उमेश कुमार को देर रात पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उनसे भी 25 जनवरी के आरोपों पर पूछताछ की गई थी. दोनों नेताओं की दबंगई की वीडियो वायरल होने के बाद हरिद्वार पुलिस ने पूर्व और वर्तमान विधायक के हथियारों के लाइसेंस कैंसिल करने के आदेश दे दिए हैं और जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने इसमें कार्रवाई करते हुए कई लोगों को हिरासत में लिया है और वीडियो में फायरिंग करते दिख रहे लोगों की धरपकड़ के लिए टीमें छापेमारी कर रही है.
Location :
Roorkee,Hardwar,Uttarakhand
First Published :
January 27, 2025, 09:25 IST
रुड़की में चैंपियन की गोलीबारी केस की पूरी कहानी? क्या MLA उमेश ने उकसाया...