Agency:News18 Bihar
Last Updated:January 26, 2025, 11:41 IST
Vrischika Rashifal: ज्योतिष विभाग के विभागअध्यक्ष डॉक्टर कुणाल कुमार झा बतातें है कि 26 जनवरी 2025 वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का जो समय है.उसमें आज के दिन में सुबह 7:00 तक इनके जीवन में अनुकलता रहेगी. उसमें श...और पढ़ें
Darbhanga
आज 26 जनवरी 2025 को कैसा रहेगा वृश्चिक राशि वालों का दिन इस पर ज्योतिषीय गणना के अनुसार वृश्चिक राशिफल हम आपको इस खबर में बताने जा रहे हैं जो वृश्चिक राशि के जातक का कैसा रहेगा आज का दिन . इस पर विस्तृत जानकारी देते हुए कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभागअध्यक्ष डॉक्टर कुणाल कुमार झा बतातें है कि 26 जनवरी 2025 वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का जो समय है.उसमें आज के दिन में सुबह 7:00 तक इनके जीवन में अनुकलता रहेगी.
उसमें शारीरिक रोग जैसे रक्त दोष , उदर पीड़ा , शत्रु बाधा , घाव , चोट व विवाद संभावित रहेगा . संतान सुख एवं पारिवारिक सुख मध्य कोटी कारक रहेगा एसा योग बन रहा है . कृषि , व्यापार , उद्योग , शिक्षा एवं राजनीति आदि के क्षेत्र में बाधा एवं विलंब से आंशिक सफलता कारक योग बन रहा है. वृश्चिक राशि वालों के लिए आज के दिन शुभत्व तो प्राप्त करने के लिए लाल रंग और गाढ़ा यानी कैथी रंग शुभ कारक होगा.
दुश्मनों से सावधान रहे
वहीं 1 और 8 अंक शुभ कारक है. राशि में सुधार और ग्रह नक्षत्र को सुधारने के लिए आदित्य हृदय स्रोत का पाठ दुर्गा सप्तशती के चतुर्थ अध्याय का पाठ एवं बाल्मिकीकृत सुंदर कांड का पाठ करना श्रेष्ठ कर होगा . इससे सभी प्रकार के अनिश्तों का संबंध होगा. गौरतलब है की आज के दिन वृश्चिक राशि के जातकों के लिए सबसे ध्यान रखने योग्य जो बातें ज्योतिषाचार्य के द्वारा बताई गई. उसमें दुश्मनों से सावधान रहने का है. आज के दिन इस राशि के जातकों को अपने दुश्मनों से खतरा अधिक है.
स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना होगा
आज के दिन वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कुल मिलाकर अच्छा समय नहीं रह सकते हैं . इन तमाम परेशानियों से बचने के लिए ज्योतिषाचार्य के बताए गए उपायों को आप अपना सकते हैं .जिससे कि आपके जीवन में अनुकूल परिस्थिति आएगी और विशेष कर आज के दिन अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की भी जरूरत है. नोट:- चिकित्सा, चमत्कार, मान्यताएं, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, फेंग शुई आदि विषयों पर आलेख अथवा वीडियो समाचार सिर्फ पाठकों की जानकारी और मनोरंजन के लिए हैं. इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूरी है. हमारा उद्देश्य पाठकों तक महज सूचना पहुंचाना है. इसे महज सूचना समझकर ही लें. इसके अलावा, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की होगी.
Location :
Darbhanga,Bihar
First Published :
January 26, 2025, 11:41 IST