सोनभद्र: यूपी के सोनभद्र जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां मुगलसराय से डीजल लेकर उड़ीसा जा रहा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। वहीं टैंकर में डीजल होने की सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों को डिब्बा-बाल्टी, जो भी मिला, उसे लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए और डीजल भरकर ले जाने लगे। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की कतार लग गई। इस बीच पुलिस को घटना के बारे में जानकारी लगी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को वहां से हटाया।
अनियंत्रित होकर पलटा डीजल टैंकर
दरअसल, म्योरपुर थाना क्षेत्र के रासपहरी गांव के पास रेणुकूट-बीजपुर मार्ग पर शनिवार की शाम को एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। ये टैंकर मुगलसराय से डीजल लेकर उड़ीसा जा रहा था। वहीं टैंकर पलटने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण डिब्बा-बाल्टी लेकर दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग डीजल भरते हुए नजर आए। हादसे की सूचना मिलने पर म्योरपुर पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को वहां से हटाया। प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि मुगलसराय से उड़ीसा जा रहा एक डीजल टैंकर रासपहरी गांव में पलट गया है। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को वहां से हटाया।
मौके से फरार हुआ चालक
उन्होंने कहा कि डीजल ज्वलनशील होता है और दुर्घटना के बाद आग लगने की संभावना बन सकती है। ऐसे में तत्काल उन्होंने ग्रामीणों को मौके से हट जाने के लिए कहा। वहीं दुर्घटना के बाद टैंकर चला रहा चालक मौके से भाग खड़ा हुआ, जिससे दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेणुकूट से दो क्रेन बुलाकर तत्काल टैंकर को सीधा कराया। हालांकि जब तक टैंकर को सीधा कराया जाता तब तक काफी मात्रा में डीजल खेतों में बह चुका था। वहीं ग्रामीण भी डीजल भरकर ले जा चुके थे। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दुर्घटना की सूचना वाहन मालिक और जिम्मेदार लोगों को दे दी गई है। (इनपुट- संतोष कुमार)
यह भी पढ़ें-
महिला की हत्या कर घरवालों ने दफनाया, पुलिस ने 6 दिन बाद कब्र खोदकर निकाला शव
यूपी में बदमाशों ने अधिवक्ता को किया किडनैप, फिर पिटाई की और गाड़ी से कुचलकर मार डाला