Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:January 26, 2025, 11:50 IST
Sagar News: सागर में आयकर विभाग ने पूर्व पार्षद राजेश केशरवानी और उनके भाइयों की 45 से ज्यादा प्रॉपर्टी 6 महीने के लिए अटैच की. 150 करोड़ की संपत्ति और 100 करोड़ नगद लेनदेन के दस्तावेज भी मिले है.
हाइलाइट्स
- आयकर विभाग ने राजेश केशरवानी की 45 प्रॉपर्टी अटैच की
- 150 करोड़ की संपत्ति और 100 करोड़ नगद लेनदेन के दस्तावेज मिले
- 4 किलो 700 ग्राम सोना और 7 बेनामी कारें भी बरामद हुईं
सागर. आयकर विभाग ने सागर के पूर्व पार्षद और बिजनेसमैन राजेश केशरवानी और उनके 4 भाइयों की 45 से ज्यादा प्रॉपर्टी को 6 महीने के लिए अटैच कर लिया है. ये प्रॉपर्टी सागर में अलग-अलग स्थानों पर कृषि भूमि, आवासीय और व्यवसायिक के तौर पर है. प्रॉपर्टी की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. इसके साथ ही आयकर विभाग ने जिला पंजीयक अधिकारी को प्रॉपर्टी की पूरी लिस्ट भी भेजी है ताकि संपत्तियों को खरीदा-बेचा न जा सके.
बता दें कि पूर्व पार्षद राजेश केशरवानी के यहां 150 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी मिली थी. 100 करोड़ से ज्यादा नगद के लेनदेन के दस्तावेज भी मिले थे. इतना ही नहीं 4 किलो 700 ग्राम सोना और 7 बेनामी कारें भी बरामद हुई थी. 5 जनवरी को आयकर विभाग ने छापा मारा था, जिसकी कार्रवाई 3 दिनों तक चली थी.
आयकर विभाग ने की बड़ी कार्रवाई
मालूम हो कि आयकर विभाग उन प्रॉपर्टी को अटैच कर लेता है जब अफसरों को इस बात का शक होता है कि यह प्रॉपर्टी खरीदी या बेची जा सकती है. राजेश केशरवानी की प्रॉपर्टी अटैच करने के बाद पंजीयन विभाग को भी इसकी जानकारी दे दी गई है. इतना ही नहीं राजेश केशरवानी और उनके भाइयों को प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री नहीं करने के निर्देश भी दिए गए हैं.
बता दें कि सागर में आयकर विभाग ने छापा मारा था. इस दौरान राजेश केशरवानी, उनके भाई की संपति में गड़बड़ी मिली थी. जांच में सामने आया है कि राजेश केशरवानी ब्याज पर पैसे उधार देने का काम करते थे. इसी की बदौलत उन्होंने करोड़ों की प्रॉपर्टी बनाई. छापे में करीब 150 करोड़ की प्रॉपर्टी मिली है. 100 करोड़ नगद लेन देन के दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं. इससे पहले आयकर विभाग की टीम ने 18 दिसंबर को भोपाल के एक कारोबारी के ठिकानों पर छापा मारा था. इस कार्रवाई में करीब 24 प्रॉपर्टी को अटैच किया गया था.
Location :
Sagar,Madhya Pradesh
First Published :
January 26, 2025, 11:50 IST