Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:January 25, 2025, 02:01 IST
MP Liquor Ban: क्या आने वाले वक्त में गुजरात बिहार की तरह मोहन के राज में मध्यप्रदेश में भी पूरी तरह शराबबंदी होगी. आइये सबसे पहले सुनते हैं कि मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने न्यूज 18 इंडिया के ब्यूरो चीफ मनोज...और पढ़ें
भोपाल. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने अपनी कैबिनेट के साथ महेश्वर में नर्मदा की पूजा कर 17 धार्मिक नगरों में शराबबंदी लागू करने का ऐलान कर दिया है. उज्जैन, महेश्वर, ओंकारेश्वर, ओरछा, चित्रकूट और अमरकंटक जैसे 17 धार्मिक नगरों में एक अप्रैल से शराब नहीं बिकेगी. मगर न्यूज 18 इंडिया की पड़ताल में महेश्वर की कैबिनेट से जो सुर सुनाई दे रहे हैं वो आने वाले समय में सूबे से सुरा की कहानी समाप्त करने के हैं.
क्या आने वाले वक्त में गुजरात बिहार की तरह मोहन के राज में मध्यप्रदेश में भी पूरी तरह शराबबंदी होगी. आइये सबसे पहले सुनते हैं कि मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने न्यूज 18 इंडिया के ब्यूरो चीफ मनोज शर्मा से खास बातचीत में शराबबंदी को लेकर क्या कहा? धार्मिक शहरों में शराबबंदी लागू करने का फैसला लेते वक्त कैबिनेट में भविष्य में शराब तो लेकर क्या नीति होगी इसकी भी चर्चा हुई. मंत्री कृष्णा गौर ने न्यूज18 इंडिया से साफ तौर पर कहा कि मध्यप्रदेश धीरे-धीरे शराबबंदी की दिशा में आगे बढ़ रहा है.
पिंक सूट पहनकर महाकुंभ पहुंची महिला, देखते ही पीछे पड़ा अघोरी बाबा भूतनाथ, लोग बोले- ये तो…
स्कूल शिक्षा और परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह शराबबंदी के लिये गुजरात को मिसाल मानते हैं और बगैर लाग लपेट के ये मानते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री रहते हुये ही गुजरात देश में गुड गवर्नेंस के मॉडल की तरह उभरा. उदयप्रताप सिंह एमपी की नई आबकारी नीति बना रही समिति को भी सदस्य हैं. कैबिनेट के अंदर की बात तो ये है कि मध्य प्रदेश धीरे-धीरे शराबबंदी की दिशा में आगे बढ़ेगा. एक्साइज आमदनी से होने वाले नुकसान को समाज की बेहतरी के लिये सरकार सहने को तैयार है. मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री साध्वी उमा भारती धार्मिक नगरों में शराबबंदी से खुश हैं और पूरे मध्यप्रदेश में पूरी तरह शराबबंदी की वकालत कर रही हैं.
Location :
Bhopal,Bhopal,Madhya Pradesh
First Published :
January 25, 2025, 02:01 IST