Last Updated:January 25, 2025, 06:33 IST
Success Story- जय चौधरी ने 2008 में Zscaler की स्थापना की. यह कंपनी साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में काम करती है और आज दुनिया की 400 से ज्यादा प्रमुख कंपनियां इसकी सेवाएं लेती हैं.
नई दिल्ली. एचएसबीसी हुरुन ग्लोबल इंडियंस रिच लिस्ट 2024 में चौथे स्थान पर मौजूद जय चौधरी (Jay Chaudhry) आज न सिर्फ भारत, बल्कि पूरी दुनिया में प्रेरणा का स्रोत हैं. Zscaler के संस्थापक और सीईओ जय चौधरी की कहानी यह साबित करती है कि संघर्ष और मेहनत से किसी भी ऊंचाई को छुआ जा सकता है. हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के पनोह गांव से निकलकर उन्होंने ₹2,45,431 लाख करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी है. हुरुन लिस्ट के अनुसार, जय चौधरी की नेटवर्थ 1,02,700 करोड़ रुपये है. 1959 में हिमाचल प्रदेश के पनोह गांव में किसान परिवार में जन्मे जय चौधरी का बचपन बेहद कठिनाइयों में बीता. गांव में बिजली नहीं थी और पढ़ाई के लिए उन्हें दीये की रोशनी का सहारा लेना पड़ता था. स्कूल 4 किलोमीटर दूर था. वे अपने भाइयों के साथ पैदल ही स्कूल जाते-आते थे.
पढ़ाई को लेकर जय चौधरी बेहद जुनूनी थे. वे रात को दीये की रोशनी में पढ़ते थे. वे हर सवाल का जवाब ढूंढकर ही मानते थे. स्कूल में जब आधी छुट्टी होती थी तो बाकी बच्चे खेलते थे, मगर जय अपने टीचर से कुछ न कुछ सीख रहे होते थे. अपनी क्लास में वे हमेशा टॉप पर रहे. जय ने स्कूली शिक्षा के बाद बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (IIT BHU) से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में स्नातक किया.
स्कॉलरशिप से अमेरिका में की पढाई
जय चौधरी पढाई में तेज थे. यही वजह थी कि अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ सिनसिनाटी में एमबीए की पढाई करने के लिए स्कॉलरशिप मिली हासलि कर ली और इसकी बाबत वे विदेश जाकर पढ़ पाए. बताया जाता है कि टाटा कंपनी की तरफ से उनकी पढ़ाई की फंडिंग हुई थी.
आईबीएम में की नौकरी
जय चौधरी ने अमेरिका में पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने आईबीएम (IBM) और यूनिसिस जैसी बंड़ी कंपनियों में काम किया. 1996 में उन्होंने अपनी पत्नी ज्योति के साथ मिलकर सिक्योरआईटी की स्थापना की. इसके बाद, उन्होंने 1997 में सिफरट्रस्ट की स्थापना की, जिसे बाद में वेरीसाइन ने खरीदा. ज्य ने एयरडिफेंस और कोरहार्बोर जैसी कंपनियों की भी स्थापना की, जिन्हें मोटोरोला और एटीएंडटी ने खरीदा.
Zscaler की शुरुआत
जय चौधरी ने 2008 में Zscaler की स्थापना की. यह कंपनी साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में काम करती है और आज दुनिया की 400 से ज्यादा प्रमुख कंपनियां इसकी सेवाएं लेती हैं. 2018 में Zscaler का IPO लॉन्च हुआ और यह नैस्डैक में सूचीबद्ध हो गई. कोविड-19 महामारी के दौरान, वर्क फ्रॉम होम की बढ़ती जरूरतों ने कंपनी की ग्रोथ को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया. फोर्ब्स की लिस्ट में जय की कंपनी Zscaler दुनिया की 2000 बेहतरीन कंपनियों में शामिल है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 25, 2025, 06:33 IST