Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:January 26, 2025, 12:59 IST
Dungarpur News : बॉलीवुड की प्रसिद्ध एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित शनिवार को डूंगरपुर पहुंची. वे यहां मैक्लारेन कार रैली में अपनी 6 करोड़ रुपये की कीमत की कार से आई. माधुरी दीक्षित को देखने के लिए उनके प्रशसंकों भारी...और पढ़ें
डूंगरपुर. बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित 6 करोड़ की मैक्लारेन 750S सुपर कार लेकर शनिवार को डूंगरपुर पहुंची. माधुरी दीक्षित की एक झलक पाने के लिए डूंगरपुर शहर में उनके प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी. माधुरी ने भी अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया. उन्होंने अपनी लग्जरी कार में बैठे-बैठे हाथ हिलाकर प्रशंसकों का अभिवादन किया. माधुरी यहां मैक्लारेन कार रैली में आई थी. इस कार रैली को शनिवार को उदयपुर से लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने सिटी पैलेस से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था.
मैक्लारेन की ओर से भारत में कंपनी की 50 कार होने का जश्न मनाया जा रहा है. इस जश्न की शुरुआत उदयपुर से की गई थी. उदयपुर से निकला 11 सुपर कार का काफिला शनिवार को डूंगरपुर पहुंचा. अपनी फिरोजी कलर की सुपर मैक्लारेन कार में आगे की सीट पर माधुरी दीक्षित बैठी हुई थी. माधुरी के साथ उनके पति श्रीराम नैने भी थे. कारों का यह काफिला जब शहर में सड़क से गुजरा तो लोग बेहद खुश नजर आए.
माधुरी दीक्षित ने हाथ हिलाकर किया फैंस का अभिवादन
शहर में सड़कों के दोनों तरफ माधुरी के फैंस खड़े थे. माधुरी दीक्षित ने हाथ हिलाकर उनके अभिवादन का जवाब दिया. माधुरी दीक्षित को देखकर उनके फैंस खुशी से झूम उठे. इसके बाद कारों का ये काफिला शहर के उदय विकास पैलेस पहुंचा. वहां माधुरी दीक्षित ने डूंगरपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य महारावल और पूर्व सांसद हर्षवर्धन सिंह तथा उनके परिवार से मुलाकात की.
पैलेस देखकर बेहद खुश नजर आई माधुरी
माधुरी दीक्षित और कारों के काफिले को लेकर आए उनके मालिकों ने डूंगरपुर के पूर्व राजपरिवार का पैलेस भी देखा. पूर्व राज परिवार के सदस्यों ने माधुरी को पैलेस दिखाया. पैलेस देखकर माधुरी काफी काफी खुश नजर आईं. उन्होंने पैलेस को लेकर राज परिवार के सदस्यों से कई जानकारियां भी ली. इस कार रैली को लेकर शहर में काफी गहमागहमी रही.
Location :
Dungarpur,Dungarpur,Rajasthan
First Published :
January 26, 2025, 12:59 IST