Agency:Local18
Last Updated:January 26, 2025, 12:59 IST
Animal Husbandry Business: बोटाद के पशुपालक लालाभाई मेर पिछले 20 साल से पशुपालन के बिजनेस से जुड़े हुए हैं. उनके पास 3.5 लाख की गिर गाय है, जिसका दूध अच्छा फैट देता है.
हाइलाइट्स
- गिर गाय रोजाना 14 लीटर दूध देती है.
- गाय के दूध से हर महीने 30,000 रुपये की कमाई होती है.
- गाय की देखभाल पर हर महीने 7,000 रुपये खर्च होते हैं.
बोटाद: आज के समय में बड़ी संख्या में लोग पशुपालन के बिजनेस की ओर रुख कर रहे हैं. खासकर किसान खेती के साथ-साथ पशुपालन का बिजनेस कर रहे हैं. इस बिजनेस से पशुपालक दिन-ब-दिन संपन्न हो रहे हैं. गिर गाय की नस्ल पशुपालन के लिए बेहतरीन मानी जाती है. इसलिए कई पशुपालक गिर गाय का पालन कर रहे हैं. इस गाय के दूध और देसी घी की बिक्री से हर महीने लाखों रुपये की कमाई की जा सकती है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए बोटाद के गढ़ड़ा तालुका के एक पशुपालक गिर गाय रखकर उसका पालन कर रहे हैं. उनके पास 3.5 लाख रुपये की गिर गाय है.
रोजाना 1000 रुपये का दूध बेचते हैं पशुपालक
बता दे कि गढ़ड़ा के गोरडका गांव के पशुपालक लालाभाई मेर पिछले 20 साल से पशुपालन का बिजनेस कर रहे हैं. लोकल 18 से बात करते हुए पशुपालक लालाभाई मेर ने बताया, “मेरे पास भावनगर ब्लड लाइन की ओरिजिनल गिर गाय है. बोटाद के मुन्नाभाई बोडिया से यह गाय खरीदी थी जब यह गर्भवती थी. जिसकी कीमत आज 3.5 लाख रुपये हो गई है. इस गिर गाय की लंबाई 7 फुट और ऊंचाई 5 फुट है. यह गाय दो बार में कुल 14 लीटर दूध देती है. इस दूध को 70 रुपये लीटर के भाव से रोजाना बेचा जाता है. इसलिए लगभग रोजाना 1000 रुपये का दूध बेचा जाता है और महीने में 30,000 रुपये की कमाई होती है.”
पशुपालक लालाभाई मेर ने आगे बताया, “इस गाय की नियमित देखभाल की जाती है. इस गाय की चार बार देखभाल की जाती है. हर महीने पशु चिकित्सक द्वारा इसकी जांच भी की जाती है. यह गाय अच्छा और शुद्ध दूध देती है. इस गाय के चारे और पानी पर हर महीने कुल 7,000 रुपये का खर्च होता है.”
First Published :
January 26, 2025, 12:59 IST
पाल लें ये 7 फुट लंबी गाय! हर दिन देती 14 लीटर दूध, कर देगी पैसों की कमी दूर