Agency:NEWS18DELHI
Last Updated:January 27, 2025, 10:07 IST
Delhi: दिल्ली में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं. ऐसे में जनता की सरकार से क्या उम्मीदें और क्या शिकायतें हैं, इस बार में जब ऑटो चालक सुशील से बात की गई तो ये निकलकर सामने आया.
वोट डालने से पहले जाने यक ऑटो चालक की सरकार से क्या है उम्मीद
हाइलाइट्स
- दिल्ली में विधानसभा चुनाव 5 तारीख को होंगे.
- ऑटो चालक सुशील ने सड़कों की खराब हालत पर नाराजगी जताई.
- सुशील ने ऑटो की बढ़ती कीमतों पर चिंता व्यक्त की.
दिल्ली. दिल्ली में विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है. बता दें कि दिल्ली में 5 तारीख को मतदान होगा और 8 तारीख को यह फैसला आ जाएगा कि 2025 में राजधानी में किसकी सरकार बनेगी. हालांकि, चुनाव में राजनीतिक पार्टियों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है, लेकिन इससे भी अधिक जरूरी हैं वोटर्स, जो अपने मताधिकार का प्रयोग कर सरकार चुनते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ऑटो चालक सुशील के बारे में बताएंगे, जो वोट डालने से पहले सरकार से अपनी कुछ उम्मीदें रखते हैं.
तुगलकाबाद के ऑटो चालक सुशील की कहानी
सुशील, जो तुगलकाबाद में रहते हैं, दिल्ली की सड़कों पर 2006 से ऑटो चला रहे हैं. उन्होंने लोकल 18 की टीम से बातचीत में बताया कि उनका जन्म बिहार के मोतिहारी जिले में हुआ था, लेकिन वे बचपन से ही दिल्ली में पले-बढ़े हैं. अपनी समस्याओं के बारे में बात करते हुए सुशील ने कहा कि 10 साल पहले दिल्ली में एक ऑटो रिक्शा 2-3 लाख रुपये में आ जाता था, लेकिन आज वही ऑटो 7 लाख से ऊपर का मिल रहा है और ऑन-रोड खर्च 10 लाख तक पहुंच जाता है.
सड़कें भी हैं खराब
उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि दिल्ली में ऑटो के दाम इतने ज्यादा हैं, जबकि हरियाणा या अन्य राज्यों में यही ऑटो 3.30 लाख रुपये में मिल जाता है. इस वजह से वे दिल्ली सरकार से बेहद नाराज हैं. वे आगे कहते हैं कि दिल्ली की सड़कों की हालत भी कोई खास अच्छी नहीं है. केवल कुछ हाई-फाई इलाकों में ही अच्छी सड़कें हैं, बाकी जगहों पर टूटी-फूटी सड़कों के कारण उन्हें ऑटो चलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
सरकार की योजनाओं पर राय
जब उनसे सरकार द्वारा ऑटो चालकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “सरकार केवल बोलती है, करती कुछ नहीं. हमें कहा गया था कि यूनिफॉर्म पहनने पर पैसा मिलेगा, लेकिन उल्टा 1000 रुपये का जुर्माना लगा दिया गया”
सरकार से उम्मीदें
सुशील ने बताया कि वे अब तक तीन बार विधानसभा चुनाव में मतदान कर चुके हैं और इस बार दिल्ली में बदलाव चाहते हैं. वे मौजूदा सरकार से संतुष्ट नहीं हैं और चाहते हैं कि किसी और की सरकार बने, ताकि दिल्ली की सड़कों की मरम्मत हो और ऑटो की कीमतें सस्ती हों, जिससे आम आदमी की जिंदगी थोड़ी आसान हो सके.
Location :
South Delhi,Delhi
First Published :
January 27, 2025, 10:07 IST