Last Updated:January 26, 2025, 12:57 IST
रेयान रिकेल्टन की विस्फोटक पारी की मदद से एमआई केपटाउन ने एसए20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में डरबन सुपर जायंट्स को सात विकेट से हराकर बोनस अंक हासिल किया.
नई दिल्ली. रेयान रिकेल्टन की विस्फोटक पारी की मदद से एमआई केपटाउन ने एसए20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में डरबन सुपरजायंट्स को सात विकेट से हराकर बोनस अंक हासिल किया. सुपर जाइंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट 24 रन पर गंवा दिए लेकिन इसके बाद हेनरिक क्लासेन (43 गेंदों पर 66 रन) और केन विलियमसन (44 गेंदों पर नाबाद 56) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से उसने छह विकेट पर 149 रन बनाए.
एमआई केपटाउन की टीम ने हालांकि 14.5 ओवर में तीन विकेट पर 154 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. रिकेल्टन ने 41 गेंद पर 63 रन बनाए जिसमें तीन चौके और छह छक्के शामिल हैं. उन्होंने अपने सलामी जोड़ीदार रासी वान डेर डुसेन (18 गेंदों पर 24) के साथ पहले विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी करके अपनी टीम को आक्रामक शुरूआत दिलाई.
Ind vs Eng: ‘मैं गौतम सर से…’ तिलक वर्मा ने जीत के बाद किया खुलासा, बताया क्या था गंभीर का प्लान
इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस (16 गेंदों पर नाबाद 26) और जॉर्ज लिंडे (आठ गेंदों पर नाबाद 29) ने एमआई केपटाउन को 5.1 ओवर शेष रहते हुए जीत दिला दी. लिंडे ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस के एक ओवर में चार छक्के लगाकर मैच को जल्दी समाप्त कर दिया. इस जीत के साथ एमआई की टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर आ गई है. उनके खाते में अब कुल 21 अंक हैं. 7 मैचों में एमआई ने 4 में जीत दर्ज की है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 26, 2025, 12:57 IST