Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:January 26, 2025, 13:00 IST
Satna Republic Day 2025: सतना केंद्रीय कारागार के कैदियों का हुनर देख वहां के अफसर भी हैरान रह गए. 20-25 कैदियों ने मात्र 10 दिन में गणतंत्र दिवस के लिए शानदार झांकी बनाई. जिसे लोग देखते ही रह गए..
सतना के परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस पर केंद्रीय जेल की मनोहर झांकी
हाइलाइट्स
- सतना जेल के कैदियों ने महाकुंभ पर बनाई झांकी
- 20-25 कैदियों ने 10 दिन में झांकी तैयार की
- झांकी में संविधान और लोकतंत्र का संदेश भी
सतना: सतना के परेड ग्राउंड में इस गणतंत्र दिवस पर एक विशेष आकर्षण देखने को मिला. केंद्रीय जेल के कैदियों ने महाकुंभ 2025 की थीम पर समुद्र मंथन की मनोहारी झांकी तैयार की. इस झांकी में मंदराचल पर्वत, कच्छप अवतार और वासुकी नाग को इतनी जीवंतता से प्रस्तुत किया गया कि समुद्र मंथन की वास्तविकता झलकने लगी. झांकी में असुरों की भूमिका भी बखूबी तैयार की गई.
जेल के सृजनात्मक और रचनात्मक कार्य
केंद्रीय जेल की झांकी में बंदियों द्वारा किए जा रहे रचनात्मक कार्यों को भी प्रदर्शित किया गया. इसमें आदर्श गौशाला, वर्मी कम्पोस्ट खाद संयंत्र, गो-पालन और जैविक खेती पर आधारित जागरूकता झांकी शामिल रही. इसके अतिरिक्त, जेल कैंटीन, काष्ठ और मिट्टी की कलाकृतियों को भी स्थान दिया गया.
संविधान और लोकतंत्र का संदेश
झांकी में भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर और भारत के लोकतंत्र का मंदिर कहे जाने वाले संसद भवन को भी प्रदर्शित किया गया. यह झांकी न केवल कलात्मकता को दर्शाती है, बल्कि देशभक्ति और संविधान के प्रति सम्मान का भाव भी जागृत करती है.
कैदियों का योगदान और मेहनत
जेल अधीक्षक लीना कोष्टा ने बताया कि इस झांकी को बनाने में 20-25 कैदियों ने लगभग 10 दिन का समय लिया. इसके लिए तैयारियां एक महीने पहले ही शुरू हो गई थीं. कैदी सुनीत मिस्त्री ने कहा कि वे बंदी इसे पूरी शिद्दत और समर्पण के साथ बनाते हैं, उन्होंने कहा की हम प्रयागराज जा तो नहीं पाए मगर अपनी कला से आपको यही प्रयागराज दिखा रहे हैं.
फर्स्ट रैंक का भरोसा
कैदियों का मानना है कि इस बार उनकी झांकी को परेड ग्राउंड में फर्स्ट रैंक मिलना तय है. बंदियों ने इस झांकी को इस तरह से तैयार किया है, जैसे महाकुंभ सतना जेल परिसर में उतर आया हो. इस झांकी ने सतना के गणतंत्र दिवस समारोह में एक नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार किया.
Location :
Satna,Madhya Pradesh
First Published :
January 26, 2025, 13:00 IST
कैदियों ने जेल में उतार दिया 'महाकुंभ' झांकी देख अफसर दंग, 10 दिन में की तैयार