Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 25, 2025, 06:19 IST
Vrishabh Rashi: काशी के पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि आज 25 जनवरी का दिन है. ऐसे में आज का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए वैदिक ज्योतिष गणना के मुताबिक बेहद सुखमय होगा. आज लव लाइफ बहुत ही रोमांटिक रहेगी.
हाइलाइट्स
- वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन शानदार रहेगा.
- लव लाइफ में रोमांटिक पल आएंगे.
- बिजनेस में तगड़ा मुनाफा होगा.
वाराणसी: वैदिक हिंदू पंचांग के अनुसार 25 जनवरी को माघ कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि और शनिवार का दिन है. इस दिन ज्येष्ठा नक्षत्र और ध्रुव योग का संयोग बन रहा है.आज चंद्रमा वृश्चिक राशि में संचरण कर रहे हैं.आइये जानते है काशी के ज्योतिषाचार्य से वृषभ राशि के जातकों के लिए शनिवार का दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के लिहाज से कैसा रहने वाला है.
काशी के पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि आज 25 जनवरी का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए वैदिक ज्योतिष गणना के मुताबिक बेहद सुखमय होगा. आज उनके दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी और पुराना रुका हुआ काम भी आज पूरा होगा. आज आपको आपके परिवार का पूरा सहयोग भी मिलेगा.
करियर में मिलेगी सफलता
वहीं, करियर के क्षेत्र में आज वृषभ राशि के जातकों को सफलता मिलेगी. ऐसा योग बन रहा है. आज आपके बॉस आपका सहयोग करेंगे. इसके अलावा आपके सहयोगी भी आज काम में आपकी मदद करेंगे. साथ ही आज आप धार्मिक कार्यो में भी रुचि रखेंगे.
व्यपार में होगा लाभ
वृषभ राशि के जातक जो व्यवसाय से जुड़े हैं. आज उनका व्यापार में वृद्धि के योग बन रहे हैं. आज आपको कहीं से अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है. वृषभ राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति भी आज अच्छी रहेगी. आपको अपने खर्चों पर बस थोड़ा नियंत्रण रखने की जरूरत है.
लव लाइफ में नहीं आएंगी मुश्किलें
वहीं, बात यदि आपके लव लाइफ की करें तो आज आपको अपने पार्टनर के साथ किसी तरह का कोई विवाद नहीं करना चाहिए. वरना इससे आपके जीवन में मुश्किलें बढ़ सकती हैं और रिश्तों में दरार भी पड़ सकती हैं.
दूर होंगे ये संकट
आज आपका शुभ अंक 8 और शुभ रंग भूरा है. आज के दिन आप एक किसी जरूरतमंद को काला कंबल या काला वस्त्र जरूर दान करें. इससे आपके जीवन के संकट दूर हो जाएंगे.
Location :
Varanasi,Uttar Pradesh
First Published :
January 25, 2025, 06:19 IST