Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:January 25, 2025, 06:39 IST
Jabalpur Ghat Festival: जबलपुर में होने वाला घाट फेस्टिवल शो कैंसिल हो गया. आयोजकों की वादाखिलाफी के कारण पीयूष मिश्रा और सुनील ग्रोवर ने शो रद्द कर दिया. इसके बाद दर्शकों ने जमकर हंगामा कर दिया. फिलहाल इस मामल...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- जबलपुर में होने वाला घाट फेस्टिवल शो कैंसिल
- कार्यक्रम में नहीं पहुंचे फेसम कलाकार पियूष मिश्रा
- कपिल शर्मा की 'गुत्थी' को देखने पहुंचे थे दर्शक
जबलपुर. मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में 22 से 26 जनवरी तक घाट फेस्टिवल का आयोजन किया जाना था. इस कार्यक्रम में गुरुवार को मशहूर राइटर पीयूष मिश्रा और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर जैसे कलाकारों को अपनी प्रस्तुति देने के लिए बुलाया गया था. हालांकि कार्यक्रम से पहले आयोजकों ने कलाकारों से किए गए वादे और तकनीकी जरूरतों को पूरा नहीं किया. इस वजह से एन वक्त पर कलाकारों ने आयोजकों की वादाखिलाफी को देखते हुए अपनी ओर से शो रद्द करने की घोषणा कर दी. इतना ही नहीं आयोजकों ने शो की टिकट भी बेच दी थी.
कलाकार जब घंटों तक मंच पर नहीं पहुंचे तो हजारों की टिकट खरीदकर आयोजन का आनंद लेने और अपने पसंदीदा कलाकारों को देखने सुनने पहुंचे लोग भड़क उठे. फिर जमकर हंगामा करते हुए कार्यक्रम स्थल पर तोडफ़ोड़ शुरू कर दी.
पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर
गौरतलब है कि घाट फेस्टिवल के लिए आयोजकों ने बहुत महंगी दरों पर टिकट भी बड़ी संख्या में ऑनलाइन बेची गई है. 1500 से 3 हजार तक इन टिकटों को जबलपुर के अलावा प्रदेश के अन्य शहरों के लोगों ने भी बड़ी संख्या में खरीदा है. घाट फेस्टिवल में मशहूर अभिनेता-कॉमेडियन सुनील ग्रोवर और गायक पियूष मिश्रा के शामिल न होने और दर्शकों के हंगामा होने के बाद पुलिस ने अपने स्तर पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
कलाकारों के आयोजन में शामिल ना होकर वापस मुंबई लौट जाने की जानकारी आयोजक ने जैसे ही दर्शकों को दी तो वे भड़क उठे. इसके बाद दर्शकों ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे के बीच तिलवारा और भेड़ाघाट पुलिस को इसकी जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस की टीम ने दर्शकों को समझाकर मामला शांत कराया. बहरहाल जिला प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए बड़ी कार्रवाई भी की है. घाट फेस्टिवल के आयोजकों राहुल मिश्रा, आदित्य मिश्रा और अन्य के खिलाफ कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर अतिरिक्त तहसीलदार गोरखपुर ने भेड़ाघाट थाने में एफआईआर कराई है. एक आरोपी राहुल मिश्रा को भेड़ाघाट थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
Location :
Jabalpur,Jabalpur,Madhya Pradesh
First Published :
January 25, 2025, 06:39 IST
Jabalpur News: घाट फेस्टिवल कैंसिल, नहीं पहुंचे सुनील ग्रोवर-पियूष मिश्रा