Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:January 26, 2025, 12:48 IST
Himachal News: HRTC ने यात्रियों के लिए कैशलैस ट्रांजेक्शन सुविधा शुरू की है. अब HRTC बसों में यात्री गूगल पे, फोन पे, भीम ऐप, और एनसीएमसी कार्ड से ऑनलाइन किराया चुका सकते हैं.
HRTC बस
हाइलाइट्स
- HRTC ने बसों में कैशलैस ट्रांजेक्शन सुविधा शुरू की।
- यात्री गूगल पे, फोन पे, भीम ऐप से किराया चुका सकते हैं।
- NCMC कार्ड से भी ऑनलाइन किराया अदा किया जा सकता है।
धर्मशाला. जहां पूरा भारत डिजिटल युग में आगे बढ़ रहा है, वहीं हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बसों में भी किराए के भुगतान के लिए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का चलन बढ़ रहा है. HRTC ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से किराए के भुगतान की सुविधा शुरू की है. अब एचआरटीसी की बसों में यात्री गूगल-पे, फोन-पे, भीम ऐप और HRTC द्वारा शुरू किए गए एनसीएमसी कार्ड से ऑनलाइन किराया अदा कर सकते हैं.
मार्च 2024 से अब तक HRTC ने ऑनलाइन भुगतान का आंकलन किया है. इस आंकलन में पता चला है कि HRTC की बसों में ऑनलाइन किराया अदा करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ रही है. अब यात्री कैश के बजाय ऑनलाइन किराए का भुगतान कर रहे हैं, जिससे बस परिचालकों को खुले पैसों की समस्या से भी राहत मिली है. HRTC के अनुसार, सात मार्च 2024 को प्रदेश में निगम की बसों में कैशलैस सुविधा शुरू की गई थी. धर्मशाला मंडल में सभी HRTC चालकों को नई ई-टिकटिंग मशीनें दी गई हैं, जिनसे परिचालक एटीएम या डेबिट कार्ड से पेमेंट ले सकते हैं और क्यूआर कोड से भी टिकट का भुगतान किया जा सकता है, जिससे यात्रियों को सहूलियत मिलेगी.
NCMC कार्ड रिचार्ज करना आसान
NCMC कार्ड को रिचार्ज करना बहुत आसान है. यात्री मात्र 100 रुपए में कार्ड बनवाने के बाद बुकिंग काउंटर पर जाकर इसे रिचार्ज कर सकते हैं. इसके अलावा, गूगल-पे, फोन-पे, योनो और भीम ऐप से भी स्वयं रिचार्ज कर सकते हैं.
डीएम पंकज चढ्ढा का बयान
डीएम पंकज चढ्ढा ने कहा कि जब भी कोई नया बदलाव होता है, HRTC हमेशा आगे कदम बढ़ाती है. एचआरटीसी डिजिटल इंडिया के सपने को पूरा करने में अहम भूमिका निभा रही है और यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए कैशलैस ट्रांजेक्शन शुरू कर दी गई है, जिससे यात्रियों को सुविधा मिल रही है.
Location :
Kangra,Himachal Pradesh
First Published :
January 26, 2025, 12:48 IST