Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 27, 2025, 10:03 IST
Agra Road Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बेकाबू कार कैंटर से टकराई, जिससे एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. यह परिवार प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रहा था. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कार-कैंटर टक्कर में 4 की मौत
- प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहा था परिवार
- पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
आगरा. आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर थाना फतेहाबाद क्षेत्र के पास सोमवार तड़के हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब बेकाबू कार कैंटर से जा टकराई। सभी मृतक प्रयागराज महाकुंभ मेले से स्नान कर लौट रहे थे. सभी मृतक दिल्ली के रहने वाले बताये जा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक थाना फतेहाबाद क्षेत्र के पास आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बेकाबू कार और कैंटर की आमने सामने भिड़ंत हो गई. इस हादसे में कार सवार दंपत्ति और उसके दोनों बच्चों की मौत हो गई . सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और हादसे की तफ्तीश में जुटी है. बताया जा रहा है कि परिवार दिल्ली से महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज गया था. सनान के बाद दिल्ली लौटते वक्त परिवार हादसे के शिकार हो गया. फ़िलहाल पुलिस मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है.
Location :
Agra,Uttar Pradesh
First Published :
January 27, 2025, 10:03 IST
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत