Agency:NEWS18DELHI
Last Updated:January 27, 2025, 09:58 IST
अमृत उद्यान दुनिया के सबसे खूबसूरत गार्डन्स में से एक है, जहां आपको 159 किस्म के गुलाब और 50 किस्म के पेड़, झाड़ियां देखने का मौका मिलेगा. इसीलिए इस जगह पर आप अपने बच्चों और दोस्तो के साथ प्रकृति का सुंदर नजारा...और पढ़ें
दिल्ली में राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान हर साल आम जनता के लिए खोला जाता है, जिसका दिल्ली वालों को बेहद इंतजार रहता है, क्योंकि यहां आपको ऐसी अनोखी फूलों की प्रजातियां ओर सुंदर वातावरण देखने को मिलता है, जो आपको पूरे दिल्ली एनसीआर में कहीं और देखने को नहीं मिलेंगे. तो चलिए जानते हैं कि अमृत उद्यान साल 2025 में कब से कब तक खुली रहेगी और आप यहां कैसे जा पाएंगे.
दुनिया के सबसे खूबसूरत गार्डन्स में से एक है
अमृत उद्यान इस नए साल में 2 फरवरी से लेकर 30 मार्च तक के लिए आम जनता के लिए खोला जाएगा. जहां आपको हफ्ते में सिर्फ 6 दिन की एंट्री रहेगी और हर सोमवार को अमृत उद्यान बंद रहेगा. बता दें कि अमृत उद्यान दुनिया के सबसे खूबसूरत गार्डन्स में से एक है, जहां आपको 159 किस्म के गुलाब और 50 किस्म के पेड़, झाड़ियां देखने का मौका मिलेगा. इसीलिए, इस जगह पर आप अपने बच्चों और दोस्तों के साथ प्रकृति का सुंदर नजारा देखने जा सकते है.
ऐसे करें टिकट बुक
अमृत उद्यान में आम जनता को एंट्री गेट नंबर 35 से मिलेगी, वहीं यहां जाने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in/ के जरिए अपना टिकट बुक करा सकते हैं. यहां एंट्री फीस बिल्कुल निशुल्क है.
जानें टाइम और लोकेशन
अमृत उद्यान सुबह 10:00 बजे से लकर शाम 6:00 बजे तक खुला रहता है. इसके लोकेशन की बात करें, तो नजदीकी मेट्रो स्टेशन केंद्रीय सचिवालय है.
Location :
Delhi Cantonment,New Delhi,Delhi
First Published :
January 27, 2025, 09:58 IST