Last Updated:January 27, 2025, 10:03 IST
सैफ अली खान पर हुए हमले की जांच पर भी सवाल उठने लगे हैं. एक दिन पहल सामने आई फोरेंसिक रिपोर्ट से पता चला है कि सैफ के घर से मिले फिंगरप्रिंट्स और के फिंगरप्रिंट्स से मेल नहीं खाते हैं. ऐसे में जांच पर और सही आर...और पढ़ें
मुंबई. सैफ अली खान पर हुए हमले जांच और पकड़े गए आरोप मोहम्मद इलियास शरीफुल इस्लाम शहजाद से पूछताछ जारी है. पूछताछ और जांच में हो रहे खुलासे से लोगों की कन्फ्यूजन बढ़ती जा रही है और फिर से तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक सैफ के घर से मिले फिंगरप्रिंट्स आरोपी शारिफुल के फिंगरप्रिंट्स से मेल नहीं खा रहे हैं. इस कारण अब इस मामले में मुंबई पुलिस की जांच और बांग्लादेशी नागरिक की गिरफ्तारी पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.
सैफ अली खान के मामले में यह 6 सवाल उठ रहे हैं. इनममें से एक दो महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे और नेता संजय निरुपम ने भी उठाए हैं. सैफ के शरीर पर 5 चोटें लगी थी, जिसमें दो सबसे गंभीर थी. एमएलसी में बताई गईं चोटों में सबसे गंभीर गर्दन और पीठ पर लगी चोट थी.
क्या हैं ये 6 सवाल? यहां पढ़िएः
- सैफ अली खान इतनी गंभीर छोटे लगने के बाद वो इतने फिट कैसे घर पहुंचे? बीजेपी नेता और मंत्री नितेश राणे ने भी यह सवाल खड़े किए है.
- क्या सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा आरोपी और पकड़ा गया आरोपी का चेहरा सेम है? पुलिस को Face Recognition Test (FRT) टेस्ट की जरूरत है.?
- आखिर क्यों 8 साल का तैमूर, सैफ को लेकर देर रात हॉस्पिटल पहुंचा.?
- हॉस्पिटल के डॉक्टरों का कहना है कि सैफ रात 2 बजे एडमिट हुए, पर एडमिशन पेपर पर एडमिट का समय सुबह 4.11 बजे लिखा, फिर सैफ 2.11 घंटे कहा थे और किस हालत में थे.?
- इतनी हाई सिक्योरिटी बिल्डिंग में आरोपी कैसे सीधे सैफ के 12वीं मंजिल पर पहुंच गया..?
- आरोपी के पिता का बड़ा दावा है कि सीसीटीवी में दिख रहा आरोपी उनका बेटा नहीं है. क्या मुंबई पुलिस ने सही आरोपी को पकड़ा हैं?
पुलिस की थ्योरी बोल रहीं है कि सिर्फ सीसीटीवी के मदद से और ह्यूमन इंटेलीजेंस की मदद से आरोपी को पकड़ा गया, पर जो आरोपी दादर और वर्ली के सीसीटीवी में दिख रहा है, क्या वो वही आरोपी है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन सवालों के बाद ही आरोपी का दोष साबित हो पाएगा.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
January 27, 2025, 10:03 IST
Saif Ali Khan Case: FRT से 2 घंटे गायब रहने तक, सैफ केस में उठे ये 6 सवाल