Last Updated:January 26, 2025, 12:48 IST
स्टीलबर्ड हेलमेट्स ने फाइटर हेलमेट लॉन्च किया है, जो ब्लूटूथ, एंटी फॉग शील्ड, वॉयस कमांड, एलईडी लाइट ब्लिंकर जैसे फीचर्स से लैस है. इसकी कीमत 2,999 रुपये से शुरू होती है.
नई दिल्ली. भारत में सड़क दुर्घटनाओं की खबरें आए दिन आती रहती हैं. सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमा नहीं है. ऐसे में जरूरी है सड़क पर हम खुद अपना ख्याल रखें और अपनी और दूसरों के सेफ्टी का ध्यान रखें. अगर आप दोपहिया वाहन चलाते हैं तो सेफ्टी के लिए सबसे जरूरी टूल है हेलमेट. आज हम आपको एक बेहतरीन हेलमेट के बारे में बताएंगे जो किसी साधारण हेलमेट से बेहतर सुरक्षा देता और कई आधुनिक फीचर्स से लैस है.
घरेलू हेलमेट निर्माता, स्टीलबर्ड हेलमेट्स के कई बेहतरीन हेलमेट बाजार में उपलब्ध हैं. इनकी शुरुआती कीमत 2,999 रुपये है. ये हेलमेट ब्लूटूथ, एंटी फॉग शील्ड जैसे कई फीचर्स से लैस है. फाइटर हेलमेट ऑथराइज्ड स्टीलबर्ड हेलमेट रिटेल शॉप्स और ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध है.
शानदार फीचर्स से लैस
फाइटर हेलमेट 5.2 स्मार्ट ब्लूटूथ के साथ 48 घंटे का टॉक टाइम और 110 घंटे का स्टैंडबाय टाइम, वॉयस कमांड के साथ नेविगेशन और एलईडी लाइट ब्लिंकर के साथ उपलब्ध है. स्टीलबर्ड फाइटर रेंज के हेलमेट तीन साइज मीडियम (580 मिमी), लार्ज (600 मिमी) और एक्स्ट्रा लार्ज (620 मिमी) में उपलब्ध है. इसके अलावा इसमें नोज प्रोटेक्टर, माउथ गार्ड जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं.
लंबी राइड्स के लिए परफेक्ट
ब्रीदिंग को बेहतर बनाने के लिए इसमें एयर फ्लो के लिए वेंट्स भी दिए गए हैं. ये हेलमेट परिवहन विभाग (डीओटी) और भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) दोनों से सर्टिफिकेशन के साथ आता है. इसे बनाने में हाइ क्वालिटी थर्माप्लास्टिक मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है. लंबी राइड्स को आरामदायक बनाने के लिए इसमें एंटी एलर्जिक मटेरियल का इस्तेमाल भी किया गया है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 26, 2025, 12:46 IST