Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:January 26, 2025, 12:48 IST
Khandwa News: नर्मदा नदी के किनारे बसे शहरों को शराबबंदी क्षेत्र घोषित किया गया था. खंडवा और खरगोन जैसे जिलों में पहले से शराब दुकानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. अब 17 तीर्थ स्थलों में शराबबंदी को कड़ाई से ला...और पढ़ें
ओंकारेश्वर में अब शराब नहीं मिलेगी
हाइलाइट्स
- मध्य प्रदेश के 17 तीर्थ स्थलों पर शराबबंदी लागू.
- ओंकारेश्वर, महेश्वर, मंडलेश्वर में शराब नहीं मिलेगी.
- शराबबंदी से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
MP Liquor Ban: मध्य प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए राज्य के 17 पवित्र धार्मिक स्थलों में शराबबंदी का ऐलान किया है. इस सूची में ओंकारेश्वर, महेश्वर, और मंडलेश्वर जैसे तीर्थ स्थल शामिल हैं. खास बात यह है कि तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, जहां लाखों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं, अब पूरी तरह से शराब मुक्त होगा.
शराबबंदी का ऐलान
नर्मदा नदी के किनारे बसे शहरों को शराबबंदी क्षेत्र घोषित किया गया था. खंडवा और खरगोन जैसे जिलों में पहले से शराब दुकानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. अब 17 तीर्थ स्थलों में शराबबंदी को कड़ाई से लागू किया जाएगा. पूर्व में संचालित शराब दुकानों को बंद कर दिया गया है.
किन स्थानों पर लागू होगी शराबबंदी?
ओंकारेश्वर (खंडवा)
महेश्वर (खरगोन)
मंडलेश्वर (खरगोन)
अन्य पवित्र तीर्थ स्थल जो नर्मदा किनारे स्थित हैं.
शराबबंदी का असर और लोगों की राय
शराबबंदी से फायदा
तीर्थ स्थलों की पवित्रता बनी रहेगी, धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, सामाजिक और स्वास्थ्य समस्याओं में कमी आएगी.
जागरूक नागरिकों की प्रतिक्रिया:
भरत पटेल (खंडवा):
“सरकार का यह कदम सराहनीय है. खंडवा को भी शराब मुक्त घोषित किया जाना चाहिए, क्योंकि यह दादाजी महाराज की नगरी है.”
सुनील जैन (खंडवा):
“ओंकारेश्वर और अन्य तीर्थ स्थलों पर शराबबंदी एक अच्छा प्रयास है. सरकार को पूरे राज्य में शराबबंदी करनी चाहिए. राजस्व का नुकसान पेट्रोल-डीजल पर टैक्स बढ़ाकर पूरा किया जा सकता है.”
शराबबंदी के फायदे
धार्मिक स्थलों की पवित्रता और महत्व बनाए रखने में मदद मिलेगी.शराब के कारण होने वाले स्वास्थ्य और सामाजिक मुद्दों में कमी आएगी. युवाओं पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
शराबबंदी का इतिहास
खंडवा और खरगोन जिलों की शराब दुकानों को बंद कर दिया गया था. नर्मदा नदी से 5 किलोमीटर के दायरे में शराब की बिक्री पर रोक लगाई गई थी.शराबबंदी का दायरा बढ़ाते हुए 17 तीर्थ स्थलों को पूरी तरह शराब मुक्त घोषित किया गया.
धार्मिक और जागरूक नागरिकों का मानना है कि पूरे मध्य प्रदेश में शराबबंदी लागू की जानी चाहिए.सामाजिक और सांस्कृतिक सुधार होंगे.
Location :
Khandwa,Madhya Pradesh
First Published :
January 26, 2025, 12:48 IST
Liquor Ban successful MP:मध्य प्रदेश के 17 तीर्थ स्थलों पर शराबबंदी, ओंकारेश्वर में...