VIDEO: नहर में फंसे अजगर को खींच रहा था शख्स, पूंछ पकड़ते ही हो गया कांड

3 hours ago 1

Man Pulls Giant Python From Canal With Bare Hands: सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बाघ का करेजा दिखाते हुए अजगर को नहर से निकालते हुए नजर आ रहा है. यह नजारा किसी गांव के नजदीक की नहर का है, जहां गांववालों की नजर नहर में तैरते अजगर पर पड़ती है, जिसे देखकर वहां मौजूद हर कोई हक्का-बक्का रह जाता है, जिसके बाद उन में से एक शख्स आगे आता है और हाथ से ही अजगर को नहर से बाहर निकालते हुए रेस्क्यू करता है. पीछे खड़े लोग बस शख्स को यह खतरनाक काम करते हुए निहार रहे होते हैं. इंटरनेट पर अब यही वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. बीते दिनों भी एक ऐसे ही विशालकाय अजगर का वीडियो वायरल हुआ था, जो शिकार के चक्कर में खुद की ही जान गवां बैठा था.

कैसे हुआ खतरनाक अजगर का रेस्क्यू? (man pulls python)

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर 'Vishal Snake Saver' नाम के यूजर द्वारा शेयर किया गया, जिसने अब तक 36 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं. लोग इस शख्स की बहादुरी देखकर हैरान हैं और इसे 'स्नेक मैन' कहकर बुला रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि यह शख्स नहर के किनारे धीरे-धीरे विशाल अजगर के पास पहुंचता है. अजगर पूरी तरह से पानी में कुंडली मारकर बैठा हुआ था और जैसे ही आदमी पास गया, उसने हमला करने की कोशिश की, लेकिन यह बहादुर व्यक्ति बिना घबराए बेहद सावधानी से उसे पकड़ने की कोशिश करता है. अजगर बार-बार अपने जबड़े से वार करता है, लेकिन यह व्यक्ति पूरी कुशलता के साथ उसके हर हमले से बचते हुए उसे बाहर निकाल लेता है. कुछ देर की मशक्कत के बाद, वह अपने मजबूत पकड़ और सटीक मूवमेंट्स की मदद से इस विशाल अजगर को सुरक्षित तरीके से नहर से बाहर निकालने में कामयाब हो जाता है.  

यहां देखें वीडियो

इंटरनेट पर कैसी रही लोगों की प्रतिक्रिया? (Python Rescue)

इस वीडियो ने इंटरनेट यूजर्स को हैरान कर दिया है. कुछ लोगों ने इस शख्स की बहादुरी की जमकर तारीफ की, तो कुछ ने इसे बेहद खतरनाक बताया. एक यूजर ने कमेंट किया, "मैं तो एक छोटे से छिपकली को देखकर डर जाता हूं और यह आदमी इतनी बहादुरी से विशाल अजगर को पकड़ रहा है. सलाम है इसे." दूसरे यूजर ने लिखा, "अगर मैं वहां होता, तो मैं अपनी जान बचाने के लिए उल्टी दिशा में भाग जाता. यह इंसान सच में सुपरहीरो है." वहीं, कुछ यूजर्स ने चिंता भी जताई और लिखा कि इस तरह से अजगर को पकड़ना बेहद जोखिम भरा हो सकता है. एक यूजर ने कहा, "इस तरह अजगर को खींचना सही तरीका नहीं हो सकता, यह बेहद खतरनाक हो सकता था."

वीडियो क्यों हुआ वायरल? (Ajgar Ko Nahar Se Nikaalne Ka Video)

यह वीडियो सिर्फ अजगर रेस्क्यू की वजह से नहीं बल्कि इस शख्स की गजब की हिम्मत, आत्मविश्वास और एक्सपर्ट हैंडलिंग के कारण भी चर्चा में बना हुआ है. लोग इसे बार-बार देख रहे हैं और इसके साहस को सराह रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- भारत में इस मछली पर है बैन

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article