Agency:News18Hindi
Last Updated:February 04, 2025, 02:01 IST
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि दस साल में मध्य प्रदेश में 2 हज़ार 456 किलोमीटर नई रेल लाइन बिछाई गई है. यह डेनमार्क के कुल रेल नेटवर्क के बराबर है. वहीं, छत्तीसगढ़ में रेलवे ने दस साल में 1 हजार...और पढ़ें
भोपाल/रायपुर. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में रेलवे दस साल में रेल नेटवर्क में इतना इजाफा कर लिया जितना कई देशों का कुल रेल नेटवर्क है. बजट में भी केंद्र सरकार ने दोनों राज्यों में रेलवे के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने और यात्री सुविधाओं के लिए अपने खजाने का मुंह खोल दिया है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि मध्य प्रदेश में रेलवे 14 हजार 745 करोड़ रुपए वित्तीय वर्ष 2025–26 में खर्च करेगा. UPA की सरकार के मुकाबले यह 23 गुना बजट है. उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में रेलवे का विद्युतिकरण का काम पूरा हो चुका है. रेल मंत्री ने बताया कि दस साल में मध्य प्रदेश में 2 हज़ार 456 किलोमीटर नई रेल लाइन बिछाई गई है. यह डेनमार्क के कुल रेल नेटवर्क के बराबर है.
रेल मंत्री ने बताया कि राज्य के 80 स्टेशन को अमृत स्टेशन के रूप में 2 हज़ार 708 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जा रहा है. अश्विनी वैष्णव ने बताया कि 3 हजार 572 किलोमीटर का रेल कवच भी तैयार किया जा रहा है. पिछले दस साल में मध्य प्रदेश में रेलवे ने 1 हजार 109 फ्लाईओवर और अंडर ब्रिज भी बनाए हैं. उन्होंने बताया कि रेल यात्रियों की सुविधा के लिए दस साल में 69 लिफ्ट, स्वचालित सीढ़ियां और 408 स्टेशन पर वाईफाई की सुविधा भी मुहैया कराई गई है. मध्य प्रदेश के 14 जिलों में 4 वन्देभारत गाड़ियां 18 स्टेशन पर रुकती हैं. रेल मंत्री ने बताया कि रानी कमलापति स्टेशन 100 करोड़ रुपए, ग्वालियर स्टेशन 535 करोड़, खजुराहो स्टेशन 218 करोड़, सतना 272 करोड़, इंदौर 480 करोड़, बिना 98 करोड़, जबलपुर स्टेशन का कायाकल्प 247 करोड़ रुपए में किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : ‘वाइफ घर पर नहीं है, खुलकर मिलेंगे’, प्रेमी का मैसेज मिलते ही पहुंची प्रेमिका, फिर…
ये भी पढ़ें : शादी की दूसरी रात को दुल्हन हो उठी बेसब्र, दूल्हे के साथ जो हुआ, देखकर फटी रह गईं आंखें
UPA सरकार के मुकाबले 22 गुना ज्यादा
छत्तीसगढ़ में भी रेलवे दिल खोलकर पैसा खर्च कर रहा है. रेल मंत्री के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2025–26 में 6 हज़ार 925 करोड़ खर्च किए जाएंगे. यह UPA सरकार के मुकाबले 22 गुना ज्यादा है. छत्तीसगढ़ में रेलवे का विद्युतिकरण का काम पूरा हो चुका है. रेलवे ने दस साल में 1 हजार 125 किलोमीटर रेल लाइन बिछाई है. यह UAE के पूरे रेल नेटवर्क के बराबर है.
32 रेलवे स्टेशन को अमृत स्टेशन के रूप में विकसित कर रहे
रेल सुरक्षा के कवच 1 हजार 105 किलोमीटर तैयार किया जा रहा है. साथ ही 32 रेलवे स्टेशन को अमृत स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि दस साल में 148 फ्लाईओवर और अंडर ब्रिज भी बनाए गए हैं. इसके अतिरिक्त 20 लिफ्ट, 8 स्वचालित सीढ़ियां और 119 स्टेशन पर वाईफाई की सुविधा भी मुहैया कराई जा रही है. राज्य में दो वन्देभारत गाड़ियां 5 जिलों में होती हुई 6 स्टेशन पर रुककर गंतव्य की बढ़ती है. केंद्रीय रेल मंत्री ने बताया कि रायपुर रेलवे स्टेशन 463 करोड़ रुपए, दुर्ग 456 करोड़ और बिलासपुर स्टेशन को 435 करोड़ रुपए में दोबारा बनाया जा रहा है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 04, 2025, 02:01 IST
'एमपी-छत्तीसगढ़ में रेल नेटवर्क बढ़ा...', रेल मंत्री ने ऐसा डिटेल देकर चौंकाया