Last Updated:February 04, 2025, 01:57 IST
Chandrika Tandon Grammy Award: भारतीय मूल की अमेरिकी म्यूजिशियन चंद्रिका टंडन ने एल्बम 'त्रिवेणी' के लिए ग्रैमी पुरस्कार जीता. चंद्रिका को जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी.
हाइलाइट्स
- चंद्रिका टंडन ने ग्रैमी अवॉर्ड जीता.
- पीएम मोदी ने चंद्रिका को बधाई दी.
- चंद्रिका ने 'त्रिवेणी' एल्बम के लिए पुरस्कार जीता.
नई दिल्ली: ग्रैमी अवॉर्ड में भारतीय संगीतकार चंद्रिका टंडन का नाम छाया रहा. उन्होंने पुरस्कार जीतकर देश का मान बढ़ाया, तो पीएम मोदी ने उन्हें बधाई दी. सोमवार 3 फरवरी को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय संस्कृति के लिए उठाए गए चंद्रिका की पहल की सराहना की. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘त्रिवेणी’ एल्बम के लिए ग्रैमी जीतने पर चंद्रिका टंडन को बधाई. संगीतकार के रूप में उनकी उपलब्धियों पर हमें बहुत गर्व है! यह सराहनीय है कि वह भारतीय संस्कृति के प्रति कितनी जुनूनी हैं. वे इसे लोकप्रिय बनाने के लिए काम कर रही हैं.’
पीएम मोदी ने चंद्रिका टंडन को ‘प्रेरणा’ भी बताया. उन्होंने आगे लिखा, ‘वह लोगों के लिए प्रेरणा हैं. मुझे साल 2023 में न्यूयॉर्क में उनसे हुई मुलाकात याद है.’ भारतीय मूल की गायिका चंद्रिका टंडन ने एल्बम ‘त्रिवेणी’ के लिए बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम श्रेणी में ग्रैमी पुरस्कार जीता है. उन्होंने रिकी केज और अनुष्का शंकर को पछाड़कर यह सम्मान जीता.
इंद्रा नूई की बहन हैं चंद्रिका
67वें ग्रैमी का आयोजन रविवार 2 फरवरी को लॉस एंजिल्स के क्रिप्टो.कॉम एरिना में हुआ. चंद्रिका ने अपने सहयोगियों, दक्षिण अफ्रीकी बांसुरी वादक वाउटर केलरमैन और जापानी सेलिस्ट इरु मात्सुमोतो के साथ यह पुरस्कार जीता. चंद्रिका के साथ रिकी केज का ब्रेक ऑफ डॉन, रयूची सकामोटो का ओपस, अनुष्का शंकर का ‘चैप्टर सेकंड: हाउ डार्क इट इज बिफोर डॉन’ और राधिका वेकारिया का ‘वॉरियर्स ऑफ लाइट’ शामिल थे. चंद्रिका पेप्सिको की पूर्व सीईओ इंद्रा नूई की बहन हैं.
भारतीय संगीत को बनाया लोकप्रिय
न्यूयॉर्क में भारत के दूतावास ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए चंद्रिका को बधाई दी. उन्होंने एक्स पोस्ट पर लिखा, ‘त्रिवेणी के लिए ग्रैमी अवार्ड जीतने पर चंद्रिका टंडन को बधाई! मंत्रों, बांसुरी और सेलो का एक मंत्रमुग्ध करने वाला संगम है. ‘त्रिवेणी’ संगीत की भाषा के जरिये कल्चर और परंपराओं को जोड़ता है.’ संगीतकार की दुनिया भर में तारीफ हो रही है.
First Published :
February 04, 2025, 01:57 IST
ग्रैमी अवॉर्ड जीतने के बाद चंद्रिका टंडन पर पीएम नरेंद्र मोदी का आया रिएक्शन