Last Updated:February 04, 2025, 19:10 IST
वैष्णवी शर्मा ने अंडर 19 महिला वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा विकेट हासिल कर धमाल मचा दिया था. मंगलवार को मलेशिया में ग्वालियर लौटी वैष्णवी को जोरदार स्वागत किया गया.
नई दिल्ली. भारतीय टीम ने मलेशिया में आयोजित अंडर 19 महिला टी20 क्रिकेट वर्ल्डकप जीतकर अपना रुतबा दिखाया है. टीम इंडिया की इस कामयाबी में ग्वालियर की वैष्णवी शर्मा का खास किरदार रहा है. लेफ्ट आर्म स्पिनर वैष्णवी नेअंडर 19 महिला वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा विकेट हासिल कर धमाल मचा दिया था. मंगलवार को मलेशिया में ग्वालियर लौटी वैष्णवी को जोरदार स्वागत किया गया.
यह पहला मौका है जब ग्वालियर चंबल अंचल की महिला क्रिकेटर ने वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है. मंगलवार को ग्वालियर लौटने पर वैष्णवी का क्रिकेट प्रेमियों और आम लोगों ने जोरदार स्वागत किया. वैष्णवी का कहना है कि अब उसका टारगेट सीनियर इंडियन टीम में खेलना है.
वैष्णवी शर्मा करीब 5 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रही है.वैष्णवी यूं तो लेफ्ट आर्म स्पिनर है,लेकिन यह बोलिंग आलराउंडर भी है. वह ग्वालियर की तानसेन क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग ले रही. वैष्णवी शर्मा ने 13 साल में कामयाबी का लंबा सफर तय कर लिया था. वैष्णवी ने 2017 में अंडर16 एमपी की टीम का प्रतिनिधित्व किया. एमपी की सीनियर टीम में गुजरात में आयोजित टूर्नामेंट में खेला.
ग्वालियर की 18 साल की क्रिकेटर वैष्णवी शर्मा ने मलेशिया में हुए महिला अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाजी के दम पर सनसनी मचा दी थी. लेफ्ट आर्म स्पिनर वैष्णवी शर्मा ने वर्ल्ड कप के 7 मैचों में कुल 17 विकेट लिए. मलेशिया के खिलाफ वैष्णवी ने शानदार हैट्रिक हासिल की. अंडर-19 महिला T-20 विश्व कप में भारत के लिए हैट्रिक लेने वाली ये पहली खिलाड़ी बनी हैं.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 04, 2025, 19:10 IST