जोधपुर. अनिता चौधरी हत्याकांड के मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को लेकर जोधपुर पुलिस मुंबई गई है. ब्यूटीशियन अनिता चौधरी की हत्या करने के बाद गुलामुद्दीन गुजरात होते हुए मुंबई चला गया था. उसने करीब 10 से ज्यादा दिन तक की फरारी वहीं पर काटी थी. जोधपुर पुलिस उससे मुंबई में उसके वहां रहने की लोकेशन तस्दीक करवाएगी. लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद अभी तक अनिता के शव का 18 दिन बाद भी अंतिम संस्कार नहीं हो पाया है. उसका शव एम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार गुलामुद्दीन को एडीसीपी महिला अत्याचार अपराध निवारण सेल इंचार्ज सुनील के. पंवार के नेतृत्व में टीम मुंबई ले गई है. शनिवार देर रात को दो गाड़ियों में सशस्त्र कमांडो और पुलिस लवाजमे के साथ गुलामुद्दीन को मुंबई ले जाया गया है. पुलिस वहां उसके मुंबई में रहने की जगह को तस्दीक करने के साथ ही इस बात का भी पता लगाएगी कि आखिरकार वहां किसने उसका सहयोग किया था ताकि केस की कड़ी से कड़ी जोड़ी जा सके.
अनिता के बेटे ने दी रखी है पुलिस को चेतावनी
पुलिस ने विधिक प्रक्रिया अपनाते हुए अनिता चौधरी के शव का हत्याकांड के 15 दिन बाद पोस्टमार्टम तो करवा दिया लेकिन उसका अभी तक अंतिम संस्कार नहीं हो पाया है. अनिता के परिजन अपनी मांगों को लेकर अभी भी धरने पर बैठे हैं. पुलिस ने उनको अंतिम संस्कार कराने के लिए कहा है. लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े हैं. अनिता के बेटे ने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उसकी मां के शव का जबरन अंतिम संस्कार करवाया गया तो वह सुसाइड कर लेगा.
गुलामुद्दीन पुलिस को गुमराह करने पर तुला है
इससे पुलिस फिर बैकफुट पर आ गई है. वह परिजनों से समझाइश कर उन्हें अंतिम संस्कार के लिए राजी करने का प्रयास कर रही है. लेकिन उसे अभी तक सफलता नहीं मिल पाई. इससे पहले पुलिस ने गुलामुद्दीन की रिमांड अवधि समाप्त होने पर उसे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर फिर से रिमांड पर लिया है. लेकिन गुलामुद्दीन पुलिस को गुमराह करने पर तुला है. इसके चलते अभी तक केस की कड़ियां जुड़ नहीं पाई है.
Tags: Big crime, Big news, Murder case
FIRST PUBLISHED :
November 17, 2024, 07:10 IST