कीव. अमेरिका का दांव उसी पर उलटा पड़ता नजर आ रहा है. जिस वक्त से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन को रूस के खिलाफ लंबी दूरी के मिसाइल का इस्तेमाल करने को मंजूरी दी है, उनकी नींद उड़ गई है. अमेरिका को इस बात का डर सता रहा है कि रूस कोई बड़ा कदम उठा सकता है और यही वजह है कि रूस-यूक्रेन युद्ध में बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका ने बुधवार को कीव में अपना दूतावास बंद कर दिया है क्योंकि अमेरिका को “संभावित बड़े हवाई हमले” की जानकारी मिली है.
अमेरिकी विदेश विभाग के कांसुलर अफेयर्स ने कीव में अमेरिकी दूतावास की वेबसाइट पर एक बयान में कहा, “सावधानी बरतते हुए, दूतावास को बंद किया जा रहा है और दूतावास के कर्मचारियों को वहीं रहने के निर्देश दिए गए हैं.” अमेरिकी दूतावास ने अमेरिकी नागरिकों को सलाह दी है कि अगर हवाई हमले की चेतावनी जारी होती है, तो वे तुरंत सुरक्षित स्थान पर चले जाएं.
यह चेतावनी यूक्रेन द्वारा अमेरिकी ATACMS मिसाइलों का उपयोग करके रूसी क्षेत्र पर हमला करने के बाद आई है. यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन से मिली नई अनुमति के बाद संभव हुआ, जो युद्ध के 1,000वें दिन को दिखाता है. रूस महीनों से पश्चिमी देशों को चेतावनी दे रहा था कि अगर अमेरिका ने यूक्रेन को अमेरिकी, ब्रिटिश और फ्रांसीसी मिसाइलों का इस्तेमाल करके रूसी क्षेत्र में अंदर तक हमला करने की अनुमति दी, तो मॉस्को इन नाटो देशों को सीधे संघर्ष में शामिल मान लेगा.
अमेरिकी मीडिया की खबरों के मुताबिक उत्तर कोरिया की ओर से युद्ध में मॉस्को की मदद के लिए हजारों सैनिकों की ‘कथित’ तैनाती के जवाब में यूएस प्रेसिडेंट ने यूक्रेन को लंबी दूरी के मिसाइल का इस्तेमाल करने की मंजूरी दी है. सोल और वॉशिंगटन दोनों ने इस बात का दावा कर रहे हैं कि रूस के पश्चिमी सीमावर्ती कुर्स्क क्षेत्र में तैनात उत्तर कोरियाई सैनिकों ने यूक्रेनी सेना के खिलाफ लड़ाई शुरू कर दी है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की लंबे समय से यह मांग करते आए हैं कि रूस के अंदर लक्ष्यों को भेदने के लिए कीव को आर्मी टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम (एटीएसीएमएस) का इस्तेमाल करने की अनुमति दी जाए. एटीएसीएमएस 300 किमी (186 मील) तक जा सकती हैं.
Tags: Joe Biden, Russia ukraine war, United States, Vladimir Putin
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 16:00 IST