Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 11, 2025, 23:46 IST
Ayodhya News: कई श्रद्धालुओं ने बताया कि कुंभ से वे राम लला का दर्शन करने आ रहे थे लेकिन पिछले 4 घंटे रूके हुए हैं अयोध्या जा नही पा रहे हैं. अब वापस जाना चाह रहे हैं तो वह भीड़ से वापस नहीं निकल पा रहे हैं.
अयोध्या
अयोध्या: देश के कोने-कोने से प्रयागराज पहुंचकर लोग कुंभ में डुबकी लगाकर राम लला दर्शन की चाह में लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे लेकिन अयोध्या में भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने अयोध्या से जुड़ने वाले सभी हाईवे सभी मार्ग को सील कर दिया गया है जनपद की सभी सीमा पर होल्डिंग एरिया बनाया गया है जहां पर श्रद्धालुओं को होल्ड किया गया है लेकिन होल्डिंग एरिया में तमाम श्रद्धालु दुश्वारियां को झेल रहे हैं,
होल्डिंग एरिया में पानी तक की व्यवस्था नहीं की गई है, 8- 8 घंटे से होल्डिंग एरिया में रुके श्रद्धालु प्रशासनिक अव्यवस्थाओं का शिकार हो रहे हैं अव्व्यस्था व् दुश्वारियो के बावजूद राम लला दर्शन के लिए श्रद्धालुओ की भारी भीड़ उमड़ रही है, सुल्तानपुर सीमा की होल्डिंग एरिया में रुकी हुई एक महिला श्रद्धालु ने बताया कि बच्चों को पिलाने के लिए पानी तक नहीं है खिलाने के लिए खाना नहीं है बच्चों को दाल में पानी मिलाकर पिला रही है
कई श्रद्धालुओं ने बताया कि कुंभ से वे राम लला का दर्शन करने आ रहे थे लेकिन पिछले 4 घंटे रूके हुए हैं अयोध्या जा नही पा रहे अब वापस जाना चाह रहे हैं तो वह भीड़ से वापस नहीं निकल पा रहे हैं,
दरअसल कुंभ के त्रिवेणी में स्नान कर लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे है, अयोध्या में भारी भीड़ को देखते हुए अयोध्या से जुड़ रहे सभी हाईवे की सीमा पर सील कर दिया गया है और वहां पर एक होल्डिंग एरिया बनाया गया है लेकिन होल्डिंग एरिया में श्रद्धालुओं के लिए कोई व्यवस्था नहीं है पानी तक की व्यवस्था नहीं है, आठ आठ घंटे रुक रहे श्रद्धालुओं को पानी तक नहीं मिल रहा है
Location :
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 11, 2025, 23:46 IST
अयोध्या में चारों तरफ की सीमाएं सील, बच्चों के लिए नहीं मिल पा रहा दूध-पानी