अयोध्या: यूपी के अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट रही है। इस वजह से एक बड़ा फैसला लिया गया है और रामलला की श्रंगार आरती के समय में बदलाव कर दिया गया है। अब रामलला की श्रृंगार आरती सुबह 6 बजे की जगह एक घंटा पहले सुबह 5 बजे होगी। यानी सुबह ही रामलला का दरबार खुल जाएगा और मंगला आरती में शामिल होने वाले श्रद्धालु भी अब रामलला की श्रृंगार आरती में शामिल हो सकेंगे।
रात 10 बजे तक चलता रहेगा पूजन
रामलला का दर्शन और पूजन रात 10 बजे तक अनवरत चलता रहेगा। दोपहर में भोग लगाते समय मात्र 5 मिनट के लिए पर्दा लगाया जाएगा। इस बीच भी श्रद्धालु रामलला के मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे। रामलला की सभी आरतियां और भोग के समय भी श्रद्धालुओं को अनवरत दर्शन मिलता रहेगा।
बता दें कि रामनगरी में उमड़े आस्था के सैलाब को देखते हुए राम मंदिर ट्रस्ट ने रामलला की दर्शन अवधि की सीमा को फिर से बढ़ाया है। बसंत पंचमी के पश्चात रामलला का दर्शन सुबह 6 बजे हो पाता था लेकिन अब इसे दोबारा सुबह 5 बजे खोला जाएगा। यानी मंदिर में लगभग 17 घंटे रामलला के दर्शन मिलेंगे।
गौरतलब है कि प्रयागराज में महाकुंभ नगर की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर काफी भीड़ है। लोग माघ पूर्णिमा के दिन संगम में पवित्र स्नान करने के लिए आ रहे हैं। सिर्फ प्रयागराज के महाकुंभ नगर में ही नहीं, काशी और अयोध्या में भी मुश्किल स्थिति दिख रही है। यहां भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। हालांकि महाकुंभ नगर की तरफ जा रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उपाय जारी हैं, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने के कारण भारी भीड़ से निपटने के लिये रेलवे और स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए कई नयी व्यवस्थाएं की हैं। लेकिन कई क्षेत्रों में यातायात जाम और अन्य परेशानियों के बावजूद महाकुंभ नगर तथा वाराणसी में लोगों के पहुंचने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। (इनपुट: अरविंद)