Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 09, 2025, 10:27 IST
Delhi Chunav Result News: क्या आपने कभी किसी पार्टी की हार पर गधों को गुलाब जामुन खिलाने की तस्वीर देखी है. नहीं देखी है तो देखिए. दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) और अरविंद केजरीवाल की हार से खुश...और पढ़ें
![अरविंद केजरीवाल और AAP की हार से गधों की हुई बल्ले-बल्ले, खाए 'गुलाब जामुन' अरविंद केजरीवाल और AAP की हार से गधों की हुई बल्ले-बल्ले, खाए 'गुलाब जामुन'](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/jodhpur-news-2025-02-03bd25c4e42036242cc41a9a05832ef2.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
इस शख्स ने प्रण ले रखा था कि अगर दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल हार गए तो वह गधों को गुलाब जामुन खिलाएगा.
हाइलाइट्स
- जोधपुर में AAP की हार पर गधों को गुलाब जामुन खिलाए गए।
- मोहनदास वैष्णव ने AAP की हार पर गधों को मिठाई खिलाने का प्रण लिया था।
- गधों को गुलाब जामुन खाते देख लोग हैरान रह गए।
जोधपुर. चुनावी नतीजों से जुड़े दिलचस्प वाकये कई बार सामने आते हैं. लोग अपनी पसंद की पार्टी की जीत पर पटाखे फोड़कर या मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार करते अक्सर देखे जा सकते हैं. लेकिन क्या आपने किसी पार्टी की हार पर गधों की मौज होते देखी है? नहीं ना? चलिए हम आपको बताते हैं कि कैसे दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार के बाद जोधपुर में गधों की बल्ले-बल्ले हो गई. यहां एक शख्स ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की हार से खुश होकर गधों को भरपेट गुलाब जामुन खिलाए.
यूं तो गधों के जीवन में कड़ी मेहनत ही लिखी होती है, लेकिन ‘खुदा मेहरबान तो गधा पहलवान’ की कहावत जोधपुर में शनिवार को सच होती नजर आई. दूसरी तरफ गधों को लेकर राजस्थान में एक और कहावत है कि गधों की किस्मत में ‘गुलामी’ लिखी होती है ‘गुलाब जामुन’ नहीं. लेकिन केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के चुनावी नतीजों ने उस कहावत को जोधपुर में झुठला दिया.
मोहनदास वैष्णव ने लिया था यह अनोखा प्रण
आम आदमी पार्टी और केजरीवाल की दिल्ली विधानसभा चुनाव में हुई करारी हार के बाद जोधपुर में गधों को भरपेट गुलाब जामुन खिलाए गए. घास की जगह गुलाब जामुन देखकर गधे भी चकरा गए. गधों को गुलाम जामुन खाते देखकर लोग भी हैरान हो गए. दरअसल जोधपुर निवासी मोहनदास वैष्णव ने यह अनोखा प्रण लिया था कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में यदि अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की हार हुई तो वे गधों को गुलाब जामुन खिलाएंगे.
वैष्णव बोले भगवान ने उनकी प्रार्थना सुन ली
चुनाव के शनिवार को आए नतीजों में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की हार भी हुई और वैष्णव ने अपने इस अनोखे प्रण को भी पूरा किया. मोहनदास वैष्णव का कहना है कि भगवान ने उनकी प्रार्थना सुन ली. वैष्णव का आरोप है कि अरविंद केजरीवाल ने अपने गुरु को भी धोखा दिया है. केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की हार का प्रण पूरा होने पर उन्होंने गधों को गुलाब जामुन खिलाए हैं. वैष्णव ने अरविंद केजरीवाल पर कई तरह के आरोप लगाए हैं.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
February 09, 2025, 10:27 IST