Last Updated:February 10, 2025, 05:01 IST
PM Modi France US: पीएम नरेंद्र मोदी 10 फरवरी को फ्रांस की यात्रा पर रवाना हो जाएंगे. वहां इमैनुएल मैक्रों के साथ कई मुद्दों पर उनकी बातचीत होने की संभावना है. उसके बाद पीएम मोदी अमेरिका के लिए रवाना हो जाएंगे,...और पढ़ें
![फ्रांस में मैक्रों से मीटिंग,फिर US की ओर,ट्रंप को PM मोदी बताएंगे भारत की बात फ्रांस में मैक्रों से मीटिंग,फिर US की ओर,ट्रंप को PM मोदी बताएंगे भारत की बात](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Narendra-Modi-Donald-Trump-2025-02-5ef3d50f8609a97c616eaf21c814d582.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
पीएम मोदी दो दिनों की यात्रा पर अमेरिका जाएंगे. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
- पीएम मोदी 10 फरवरी को फ्रांस जाएंगे।
- फ्रांस में मैक्रों से कई मुद्दों पर चर्चा होगी।
- 12 फरवरी को पीएम मोदी अमेरिका जाएंगे।
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 फरवरी से अमेरिका की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे. विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पीएम मोदी की यात्रा भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों को और गति एवं दिशा देगी. प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. समझा जा रहा है कि भारतीय प्रवासियों सहित कई अहम मुद्दों को ट्रंप के सामने रखेंगे.
अमेरिका की यात्रा से पहले, पीएम मोदी 10-12 फरवरी तक फ्रांस में रहेंगे. वहां पर वह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ ‘एआई एक्शन समिट’ की सह-अध्यक्षता करेंगे. मिस्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों सीमित और प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे. 12 फरवरी को दोनों नेता युद्ध स्मारक का दौरा करेंगे और प्रथम विश्व युद्ध में भारतीय सैनिकों द्वारा किए गए बलिदानों को श्रद्धांजलि देंगे.
प्रधानमंत्री मोदी ‘इंटरनेशनल थर्मोन्यूक्लियर’ प्रायोगिक रिएक्टर स्थल काडारचे का दौरा करेंगे, जिसमें भारत साझेदार है. दोनों नेता संयुक्त रूप से मार्सिले में भारत के वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करेंगे. फ्रांस की यात्रा समाप्त करने के बाद, प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका की यात्रा करेंगे.
भारत और फ्रांस का रिश्ता
भारत और फ्रांस में पारंपरिक रूप से करीबी और दोस्ताना संबंध रहे हैं और एक गहरी और स्थायी रणनीतिक साझेदारी साझा की है जो द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं को कवर करती है जिसमें एक रणनीतिक तत्व भी शामिल है. 26 जनवरी 1998 को शुरू की गई, भारत की पहली रणनीतिक साझेदारी ने दोनों देशों की कोर दृष्टि को मूर्त रूप दिया ताकि मजबूत और बढ़े हुए द्विपक्षीय सहयोग के माध्यम से उनकी संबंधित रणनीतिक स्वतंत्रता को बढ़ाया जा सके.
कई क्षेत्रों में भारत-फ्रांस साझेदार
डिफेंस और सिक्योरिटी, सिविल न्यूक्लियर मामले और अंतरिक्ष भारत-फ्रांस रणनीतिक सहयोग के मुख्य स्तंभ हैं और अब इसमें एक मजबूत इंडो-पैसिफिक भी शामिल है. हाल के वर्षों में यह साझेदारी समुद्री सुरक्षा, डिजिटलाइजेशन, साइबर सुरक्षा और उन्नत कंप्यूटिंग, आतंकवाद विरोधी, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय और सतत विकास जैसे क्षेत्रों में भी आगे बढ़ी है. भारत-फ्रांस की दीर्घकालिक साझेदारी का मूल साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए बहुपक्षवाद में विश्वास, अंतरराष्ट्रीय कानून का सम्मान, मजबूत आर्थिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक और जन-जन के बीच संबंधों पर आधारित है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 10, 2025, 05:01 IST