Last Updated:February 10, 2025, 19:44 IST
B Praak connected Ranveer Allahbadia: सिंगर बी प्राक ने रणवीर इलाहाबादिया के ताजा विवाद पर अपनी राय जाहिर की है. उन्होंने समय रैना के शो 'इंडिया गॉट लेटंट' के कॉन्टेंट से आपत्ति जताई और रणवीर इलाहाबादिया को आईना दिखाय...और पढ़ें
!['सनातन धर्म को प्रमोट करने वाले...' रणवीर इलाहाबादिया पर भड़के सिंगर बी प्राक 'सनातन धर्म को प्रमोट करने वाले...' रणवीर इलाहाबादिया पर भड़के सिंगर बी प्राक](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/b-praak-Ranveer-Allahbadia-2025-02-c0e9004878b941fe250764213f183d23.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
रणवीर इलाहाबादिया ने माफी मांग ली है. (फोटो साभार: Instagram@bpraak@ranveerallahbadia)
हाइलाइट्स
- बी प्राक ने रणवीर इलाहाबादिया का शो कैंसल किया.
- रणवीर इलाहाबादिया पर फूहड़ता फैलाने का आरोप.
- नेटिजेंस रणवीर का यूट्यूब अकाउंट बंद करने की मांग कर रहे हैं.
नई दिल्ली: मशहूर सिंगर बी प्राक ने रणवीर इलाहाबादिया के ताजा विवाद पर अपनी राय जाहिर की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे रणवीर इलाहाबादिया का शो कैंसल करने की बात कर रहे हैं. वे कहते नजर आ रहे हैं, ‘राधे राधे दोस्तों, कैसे हो आप सब. यार मैं अभी पॉडकास्ट ‘बीयर बाइचेप्स’ में जाने वाला था.’ उन्होंने पॉडकास्ट में जाने से इनकार करते हुए कहा कि रणवीर इलाहाबादिया की बहुत खराब सोच है.
बी प्राक ने रणवीर के फूहड़ वीडियो पर कहा, ‘समय रैना के शो में कैसे शब्द इस्तेमाल हुए हैं. यह हमारा भारतीय कल्चर नहीं है. आप अपने पैरेंट्स की कौन सी बात बता रहे हो, कैसी बातें कर रहे हो. ये कॉमेडी है? यह कहीं से कॉमेडी नहीं है. यह स्टैंडअप कॉमेडी नहीं है. लोगों को गालियां देना, लोगों को गालियां सिखाना, मुझे समझ नहीं आ रहा कि यह जेनरेशन कौन सी है?’ बी प्राक फिर कहते हैं, ‘देखो, वो सरदार जी आते हैं. आप एक सिख हो, आपको ये चीजें शोभा देती हैं. मम्मी कैसी है? क्या तुम पागल हो गए हो? आप लोगों को क्या सीख दे रहे हो? वो सरदार जी इंस्टाग्राम पर डालते हैं कि मैं गालियां देता हूं, इसमें क्या समस्या है? हमें समस्या है, रहेगी.’
बी प्राक ने रणवीर को सुनाई खरी-खोटी
बी प्राक फिर रणवीर इलाहाबादिया पर कहते हैं, ‘आप सनातन धर्म को प्रमोट करते हो. अध्यात्म की बात करते हो, इतने बड़े-बड़े लोग आपके पॉडकास्ट में आते हैं. इतने बड़े-बड़े संत आते हैं आपके पॉडकास्ट में और आपकी इतनी घटिया सोच है. दोस्तों, मैं आपको एक ही चीज कहूंगा, अगर हम इन चीजों को नहीं रोक पाए, तो हमारे बच्चों का भविष्य बहुत ही बुरा होने वाला है. प्लीज, मेरा समय रैना से भी अनुरोध है. उस शो में आने वाले हर किसी से अपील है कि प्लीज आप ऐसा मत कीजिए. हमारे इंडियन कल्चर को बचाकर रखिए, भारतीय कल्चर को प्रमोट कीजिए.’
यूट्यूब अकाउंट बंद करने की उठी मांग
रणवीर इलाहाबादिया ने समय रैना के शो ‘इंडिया गॉट लेटंट’ में पहुंचकर इतना घटिया मजाक किया था, जिसकी वजह से तमाम लोग नाराज हो गए हैं. उन्होंने शो में पैरेंट्स और महिलाओं को लेकर कई आपत्तिजनक बातें कही गईं. कई मशहूर शख्सियतों ने उनकी आलोचना की है. नेटिजेंस उनका यूट्यूब अकाउंट बंद करने की डिमांड कर रहे हैं.
First Published :
February 10, 2025, 19:44 IST
'सनातन धर्म को प्रमोट करने वाले...' रणवीर इलाहाबादिया पर भड़के सिंगर बी प्राक