Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 11, 2025, 05:39 IST
Mirzapur Famous Tea: यूपी के मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी धाम को जोड़ने वाली गली पुरानी वीआईपी मार्ग पर सुनील यादव की 'मोदी टी स्टॉल' के नाम से दुकान है. सुनील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रशसंक हैं. मोदी के...और पढ़ें
चाय बनाते सुनील यादव
हाइलाइट्स
- मिर्जापुर में 'मोदी टी स्टॉल' लोगों की पसंद बन गई है.
- सुनील यादव ने मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर दुकान का नाम बदला.
- 'मोदी टी स्टॉल' की चाय का स्वाद लाजवाब है.
मिर्जापुर: चाय की चुस्की लेते ही आपके दिमाक की बत्ती जल जाती है. जब चाय पसंदीदा दुकान की हो तो क्या ही कहना. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्थित मां विंध्यवासिनी धाम में ‘मोदी टी स्टॉल’ लोगों की पसंद बन गई है. दर्शनार्थी मां के धाम में शीश नवांकर मोदी टी स्टॉल पर चाय की चुस्की का आनंद ले रहे हैं. 5 सालों से सुनील यादव ‘मोदी टी स्टॉल’ के नाम से चाय की दुकान चला रहे हैं. चाय का स्वाद ऐसा है कि एक बार पीने के बाद बार-बार पीने का मन होगा. पीएम मोदी के प्रसंशक भी ‘मोदी टी स्टॉल’ पर चाय पिए बगैर वापस नहीं जाते हैं.
मां विंध्यवासिनी धाम को जोड़ने वाली गली पुरानी वीआईपी मार्ग पर धाम के पास सुनील यादव की ‘मोदी टी स्टॉल’ के नाम से दुकान है. सुनील यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रशसंक हैं और करीब 6 सालों से चाय की दुकान चला रहे हैं. सुनील यादव ने लोकल 18 से बताया कि 8 से 10 सालों से चाय की दुकान चला रहे हैं. विंध्याचल में 6 सालों से ‘मोदी टी स्टॉल’ के नाम से चाय बेच रहे हैं. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने नाम बदलकर ‘मोदी टी स्टॉल’ कर लिया.
मोदी के नाम से बढ़ गई कमाई
दुकानदार सुनील कुमार यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी लोकप्रिय हैं. देश के लिए और धाम के विकास के लिए काम किया है. ‘मोदी टी स्टॉल’ का नाम देखकर काफी संख्या में लोग चाय पीने के लिए आते हैं. उनकी वजह से ही यहां पर भक्तों की संख्या भी बढ़ गई हैं और कमाई भी अधिक हो रही है.
चाय का स्वाद लाजवाब
चाय पीने के बाद राजीव पाठक ने बताया कि वह पूरा प्रयास करते हैं कि जहां पर जाएं तो मोदी टी स्टॉल के नाम की दुकान पर चाय जरुर पिएं. ये सुनील यादव हैं और ‘मोदी टी स्टॉल’ के नाम से इनकी दुकान है. इनके चाय का स्वाद बेहद लाजवाब है. दुकान पर हमेशा ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है. एक बार अगर चाय पिएंगे तो बार-बार जरुर पीने पहुंच जाएंगे.
Location :
Mirzapur,Uttar Pradesh
First Published :
February 11, 2025, 05:39 IST