60% बढ़ाया जाएगा मुंबई हाई फील्ड का प्रोडक्शन, ONGC ने bp के साथ की बड़ी डील

5 hours ago 1
ONGC, BP, mumbai high fields, oil and gas, oil and gas fields, offshore oil field, oil and natural g Photo:ONGC प्रोडक्शन में बढ़ोतरी से होगा 10.3 अरब अमेरिकी डॉलर का राजस्व लाभ

देश की सरकारी तेल और गैस कंपनी ONGC (ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन) ने तेल और गैस का उत्पादन बढ़ाने के लिए बड़ा कदम बढ़ाया है। कंपनी ने अगले दशक में अपने प्रमुख मुंबई हाई ऑयल एंड गैस फील्ड से उत्पादन 60 प्रतिशत तक बढ़ाने के लिए ग्लोबल ऑयल कंपनी बीपी के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किए हैं। दोनों कंपनियों ने बयान में कहा, बीपी भारत के सबसे बड़े और सबसे ज्यादा उत्पादन करने वाले ऑफशोर ऑयल फील्ड मुंबई हाई फील्ड के लिए तकनीकी सेवा प्रदाता (TSP) होगी। इसमें कहा गया है, ‘‘ ओएनजीसी फील्ड का स्वामित्व और परिचालन नियंत्रण बरकरार रखेगा। 

प्रोडक्शन में बढ़ोतरी से होगा 10.3 अरब अमेरिकी डॉलर का राजस्व लाभ

कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों के तहत बीपी को अपने तैनात कर्मचारियों के लिए दो साल की अवधि के लिए एक फिक्स फीस मिलेगी। इसके बाद वृद्धिशील तेल और गैस उत्पादन से जुड़ा एक सर्विस चार्ज भी मिलेगा।’’ बीपी फील्ड के मौजूदा प्रोडक्शन में गिरावट को स्थिर करने और इसे एक ताकतवर विकास के रास्ते पर दोबारा लाने के लिए ओएनजीसी के साथ मिलकर काम करेगी। ओएनजीसी ने पिछले महीने कहा था कि बीपी के साथ हुई डील से तेल और गैस उत्पादन में होने वाली बढ़ोतरी से 10.3 अरब अमेरिकी डॉलर का राजस्व लाभ होगा। 

अंतरराष्ट्रीय अनुभव और प्रौद्योगिकी विशेषज्ञता का इस्तेमाल करेगा बीपी

ओएनजीसी के चेयरमैन और सीईओ अरुण कुमार सिंह ने कहा, ‘‘ बीपी के साथ जुड़कर ओएनजीसी का लक्ष्य अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और ग्लोबल लेवल पर सबसे अच्छी प्रथाओं का फायदा उठाकर मुंबई हाई फील्ड की बढ़ी हुई क्षमता का दोहन करना है। इसके साथ ही भारत के ऊर्जा परिदृश्य में इसके भविष्य के योगदान को भी सुनिश्चित करना है।’’ बीपी इंडिया के ‘कंट्री हेड’ और चेयरमैन कार्तिकेय दुबे ने कहा, ‘‘ ओएनजीसी द्वारा साझेदार के रूप में चुने जाना हमारे लिए गर्व की बात है। हम मुंबई हाई फील्ड में अपने अंतरराष्ट्रीय अनुभव और प्रौद्योगिकी विशेषज्ञता लाने के लिए तत्पर हैं। ’’

Latest Business News

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article