![वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
इस दुनिया में जुगाड़ करने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है और बात जब अपने देश की होती है तो यहां तो एक से बढ़कर एक जुगाड़ू दिमाग वाले लोग मौजूद हैं। सोशल मीडिया पर जितने भी लोग मौजूद हैं और रेगुलर एक्टिव रहते हैं, वो बहुत अच्छे से जानते हैं कि लोग कैसे-कैसे जुगाड़ करते हैं। कभी स्कूटर को जुगाड़ में ले आते हैं तो कभी घर बनाने के लिए गजब का जुगाड़ करते हैं। कोई घर में जुगाड़ से वाशिंग मशीन बना लेता है तो कोई वाशिंग मशीन का अनोखा इस्तेमाल करता है जो पहले किसी ने नहीं देखा होता है। इस तरह एक से बढ़कर एक जुगाड़ वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे ट्रेन के जनरल कोच का बताया जा रहा है। वीडियो में नजर आता है कि बंदा सोने के लिए अपना वहां पर जुगाड़ कर रहा है। वो सीटों के बीच में बचे स्पेस में सबसे ऊपर रस्सी को बांधता हुआ नजर आता है और कुछ ही देर में वो रस्सी को बांधकर अपने लिए टेम्पररी सीट बना लेता है। इसके बाद वो उस पर चादर डालकर आराम से सो जाता है। वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी तो नहीं दी गई है मगर वीडियो अभी वायरल हो रहा है। आप भी एक बार उस वायरल वीडियो को देखिए।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर _ya5een.__ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'जनरल कंपार्टमेंट थिंग्स।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख 47 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो को देखने के बाद लोगों ने कमेंट भी किया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- भाई खुद की स्लीपर सीट लेकर चलता है। दूसरे यूजर ने लिखा- बजट फ्रेंडली स्लीपर। तीसरे यूजर ने लिखा- जनरल होगा, अपनी सीट खुद मेहनत करके बनानी पड़ती है। चौथे यूजर ने लिखा- 50 का नायलॉन लेकर आया और 1000 वाला सीट बना लिया।
ये भी पढ़ें-
दीदी ने तो खुद ही अपनी बेइज्जती करवा ली, अब नहीं देगी सेल्फ डिफेंस के टिप्स, देखें Video
मैंने ये दिया मैडम आपको ये दिया...; बंदे की बातें सुनकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी, देखें Video