![वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सुबह से लेकर शाम तक कुछ न कुछ छाया ही रहता है। आप जितना स्क्रोल करेंगे, आपको उतने ही वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर देखने को मिलेंगे। इंस्टाग्राम हो, फेसबुक हो या फिर एक्स जैसा प्लेटफॉर्म हो, हर जगह लोग अलग-अलग वीडियो और फोटो को पोस्ट करते हैं और उनमें से जो सबसे यूनिक या फिर ध्यान खींचने वाले होते हैं, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी ऐसे तमाम वीडियो देखे ही होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। तो आइए फिर आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि जोमैटो का एक डिलीवरी बॉय अपनी बाइक पर जा रहा था और इसी दौरान उसके बैग में आग लग जाती है। एक शख्स यह देखता है तो उसे रोकता है और पानी डालकर बैग की आग को बुझाता है। इसके बाद वो शख्स को 500 रुपये देता है। इसके तुरंत बाद वो डिलीवरी बॉय कहता है, '500 रुपए से क्या होगा, 2000 का तो मैरा बैग है। मेरी नौकरी भी चली जाएगी।' जब मदद करने वाला शख्स कहता है कि इसमें मेरी थोड़ी गलती है, मैं तो 500 देकर मदद ही कर रहा हूं तो वह शख्स बोलता है कि तुमने मदद की? पानी डाल दिया, मेरा तो नाश हो गया। इसके बाद मदद करने वाला आदमी भी भड़क जाता है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @mannkaurr1 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'भलाई का तो जमाना ही नहीं है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख 34 हजार लोगों ने देख लिया है और कई लोगों ने रिएक्ट भी किया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- कलयुग में भलाई कौन करता है। दूसरे यूजर ने लिखा- जमाना बदल गया है। तीसरे यूजर ने लिखा- किसी का भला करने वाला युग गया। एक अन्य यूजर ने लिखा- लोगों को भलाई रास नहीं आती।
ये भी पढ़ें-
पाकिस्तान वाले भी जुगाड़ के मामले में कम नहीं है, वायरल Video आपको कर देगा हैरान
जिम में Heavy Weight उठाना बन गई जान के लिए आफत, Video देख खुली रह जाएंगी आपकी भी आंखें