Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 11, 2025, 23:50 IST
Chitrakoot postulation update: कल माघी पूर्णिमा के पावन अवसर पर चित्रकूट से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में और इजाफा होने की संभावना है. ऐसे में यदि आप कल चित्रकूट होकर प्रयागराज जाने की योजना बना रहे...और पढ़ें
फोटो
चित्रकूट: प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के चलते श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. वहीं चित्रकूट में भी स्नान के लिए लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. इस कारण चित्रकूट से होकर प्रयागराज जाने वाले मार्ग पर यातायात दबाव बढ़ गया है. भरतकूप सहित कर्वी शहर में पूरे दिन वाहनों की लंबी कतारें रेंगती नजर आ रही हैं.
कल माघी पूर्णिमा पर बढ़ेगी भीड़
बात दे कि कल माघी पूर्णिमा के पावन अवसर पर चित्रकूट से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में और इजाफा होने की संभावना है. ऐसे में यदि आप कल चित्रकूट होकर प्रयागराज जाने की योजना बना रहे हैं, तो यातायात समस्याओं के लिए तैयार रहें. क्यों की वाहनों की लंबी कतार होने के कारण बीच बीच में लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है.
एसपी ने दी जानकारी
चित्रकूट एसपी अरुण कुमार सिंह ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि हजारों वाहनों के दबाव के बावजूद प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार कई थाने और जनपद के पुलिसकर्मी तैनात हैं, श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है,उन्होंने आगे बताया कि कल माघी पूर्णिमा के मौके पर मेला क्षेत्र में बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. आपातकालीन वाहनों को छोड़कर किसी अन्य बड़े वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
रेलवे क्रॉसिंग बना चुनौती
हालांकि रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के कारण बीच-बीच में जाम की स्थिति बन जाती है,लेकिन प्रशासन की सक्रियता से इसे जल्द ही नियंत्रित किया जा रहा है.एसपी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि यात्रा के दौरान संयम बनाए रखें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें ताकि स्नान पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
Location :
Chitrakoot Dham,Chitrakoot,Uttar Pradesh
First Published :
February 11, 2025, 23:50 IST
कल माघी पूर्णिमा के अवसर पर क्या है चित्रकूट ट्रैफिक अपडेट, यहां जानें सब कुछ