![वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
आपने एक लाइन तो बहुत बार सुनी होगी कि हर चीज बिकती है, बस इंसान को उसे बेचने आना चाहिए। इसका मतलब यह है कि अगर आपको कुछ बेचना आएगा तो आप फ्री की चीज भी बेच सकते हैं। आप हवा को भी बेच सकता है, बस आपको पता होना चाहिए कि उसे कैसे, कब और कहां बेचना है। कुछ लोग इस काम में माहिर होते हैं और शायद इसी कारण वो एक बिजनेस मैन बन पाते हैं। अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्चा सामान बेचने के लिए गजब का दिमाग लगाते हुए शानदार बात बोलता है। उसी कारण से बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि एक बच्चे फूलों से बना हुआ कोई सामान बेच रहा है जैसे गजरा आदि। वो उसे एक शख्स को बेचने के लिए कहता है कि बीवी के लिए ले जाओ। इसके जवाब में वो आदमी कहता है, 'नहीं हैं ना बेटा, बीवी ही नहीं है, किसके लिए लूं? अभी शादी करने के बाद लूंगा, सही है?' अब यह बात सुनकर कोई किसी को क्या ही बोलेगा और अपना सामान बेचेगा। लेकिन असली बिजनेस मैन का दिमाग ऐसी स्थिति में भी चलता है। आदमी की बात सुनने के बाद वहां मौजूद दूसरा बच्चा बोलता है, 'तो मां के लिए ले ले, वो किसी की बीवी नहीं है?' अब यह सुनने के बाद चांस बढ़ जाते हैं कि वो सामान खरीद लेगा।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @AsurOfficial_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'मार्केटिंग जीनियस।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 11 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- सच में ये एक जीनियस मूव है। दूसरे यूजर ने लिखा- ये तो जीनियस लोगों का काम है। तीसरे यूजर ने लिखा- बहुत बड़ा जीनियस है। चौथे यूजर ने लिखा- यह काफी स्मार्ट है।
ये भी पढ़ें-
कुंभ में स्नान किए बिना ही इन्होंने पुण्य कमा लिया, शख्स के काम को देख आप भी करेंगे तारीफ
भलाई का तो जमाना ही नहीं रहा, शख्स ने की मदद तो सुनने को मिला ये, देखें Video