Agency:News18Hindi
Last Updated:February 12, 2025, 03:01 IST
Hexaware Technologies IPO: अगर आप आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं तो आपके लिए एक मौका है. दरअसल, हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 12 फरवरी को लॉन्च होने जा रहा है. निवेशक इस आईपीओ के लिए 14 फरवरी तक बोली लगा सकते...और पढ़ें
![आज खुलने जा रहा है आईटी सेक्टर का सबसे बड़ा IPO, निवेश से पहले जान ले ये बातें आज खुलने जा रहा है आईटी सेक्टर का सबसे बड़ा IPO, निवेश से पहले जान ले ये बातें](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/01/ipo2-2025-01-92d42012a923b22d5716c8e436dc797b.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
Hexaware Tech IPO: 12 फरवरी को खुलेगा ये मेगा आईपीओ
हाइलाइट्स
- हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 12 फरवरी को खुलेगा.
- आईपीओ का साइज 8,750 करोड़ रुपये है.
- आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 674-708 रुपये प्रति शेयर है.
Hexaware Technologies IPO: आईटी सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का आईपीओ मंगलवार (11 फरवरी) को एंकर निवेशकों के लिए खुल गया है, जबकि खुदरा निवेशक 12 फरवरी से इसमें पैसा लगा सकेंगे. यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 14 फरवरी 2025 तक खुला रहेगा. यह आईपीओ भारत के आईटी सेक्टर का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा. यह टीसीएस का रिकॉर्ड तोड़ेगा, जिसने साल 2004 में 4,713 करोड़ रुपये का आईपीओ पेश किया था.
इस आईपीओ का साइज करीब 8,750 करोड़ रुपये है. कंपनी ने अपने शेयरों के लिए 674 से 708 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. यह आईपीओ पूरी तरह तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा यानी इस आईपीओ से कंपनी को कोई पैसा नहीं मिलेगा. आईपीओ के लिए मिनिमम लॉट साइज 21 है. खुदरा निवेशकों इस आईपीओ के लिए कम से कम 14,868 रुपये लगाने होंगे.
19 फरवरी को हो सकती है लिस्टिंग
17 फरवरी को आईपीओ के तहत शेयर अलॉट होंगे, जबकि 19 फरवरी को कंपनी का स्टॉक बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा. कंपनी का लक्ष्य आईपीओ के जरिए 8750 करोड़ रुपये का फंड जुटाने का है.
ग्रे मार्केट में खास उत्साह नहीं
इस आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में खास उत्साह नहीं है. कंपनी के शेयर अभी ग्रे मार्केट में मात्र 3.5 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध हैं यानी आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग पर हर शेयर पर 3.5 रुपये मुनाफा हो सकता है. हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत के हिसाब से निवेश से जुड़े फैसले लेने चाहिए.
(Disclaimer: आईपीओ में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 12, 2025, 03:01 IST