Last Updated:February 12, 2025, 06:44 IST
Today Gold Rate Patna: सोने के दाम में लगातरा इजाफा देखने को मिल रहा है. पटना सर्राफा बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि सोने की कीमतों में गिरावट आने की फिलहाल कोई संभावना नहीं है. दाम ऐसे ही बढ़ते रहेंगे
फिर से रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी
हाइलाइट्स
- पटना में सोने की कीमत 86,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंची.
- विशेषज्ञों के अनुसार सोने की कीमतों में गिरावट की संभावना नहीं.
- चांदी की कीमत स्थिर, 96,000 रुपये प्रति किलो.
पटना. इस साल खासतौर पर फरवरी में सोना रिकॉर्ड तोड़ने पर आमादा है. हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है. आज तो यह 90 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के पास पहुंच चुका है. अगर यही स्थिति जारी रही तो एक से दो दिनों में यह 90 हजार के आंकड़े को भी पार कर सकता है. उधर, चांदी में तो कोई बढ़ोतरी नहीं हो रही है लेकिन गिरावट भी देखने को नहीं मिल रही है. यह भी उच्चतम रेट पर बनी हुई है. बाजार के एक्सपर्ट बताते हैं कि अभी इसमें गिरावट होने की कोई संभावना नहीं है.
पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से दूसरे देशों पर टैरिफ (आयात शुल्क) लगाए जाने की धमकियों सहित कई कारणों से घरेलू और वैश्विक बाजार हिला हुआ है. इसी वजह से सोने की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है. फिलहाल इसमें गिरावट होने की कोई संभावना नहीं है. पिछले पांच साल के रुझान बताते हैं कि सोना साल के शुरुआती महीनों में चढ़ता है और यह तेजी अप्रैल-मई की शुरुआत तक बनी रहती है.
आज भी सोना नए हाइएस्ट रेट पर
पटना के सर्राफा बाजार में आज भी 24 कैरेट सोना अपने उच्चतम स्तर पर बरकरार है. आज यह 86,000 रूपये से बढ़कर 86,800 रूपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. कल की तुलना में आज यह 800 रूपये महंगा हुआ है. अगर इसमें जीएसटी जोड़ दिया जाए, तो इसकी कीमत 89,404 रुपये प्रति 10 ग्राम हो जाती है. वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत भी ऊंचाई पर ही है. आज 80,000 रूपये से बढ़कर 80,800 रूपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. इसी तरह, 18 कैरेट सोना भी उच्चतम स्तर पर बना हुआ है. यह आज 67,600 रूपये से बढ़कर 68,400 रूपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. इसमें जीएसटी नहीं जोड़ा गया है.
चांदी का भाव स्थिर
चांदी की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ. आज भी चांदी की कीमत 96,000 रुपए प्रति किलो ही है. अगर इसमें जीएसटी जोड़ दिया जाए तो इसकी कीमत 98, 880 रूपये प्रति किलोग्राम वहीं, चांदी के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट बिना जीएसटी जोड़े 89,000 रुपए प्रति किलो है.
पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट भी हुआ महंगा
आज 22 कैरेट वाले सोने के पुराने आभूषणों के एक्सचेंज रेट में भी बढ़ोतरी हुई है. यह 78,500 रूपये से बढ़कर 79,300 रूपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 18 कैरेट सोने के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज 66,100 रुपए से बढ़कर 66,900 रूपये प्रति 10 ग्राम पर बनी हुई है. राहत की बात यह कि एक्सचेंज में ग्राहकों को अच्छी कीमत मिल रही है.
अभी और होगी बढ़ोतरी
पटना सर्राफा बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि सोने की कीमतों में गिरावट आने की फिलहाल कोई संभावना नहीं है. दाम ऐसे ही बढ़ते रहेंगे. जून के महीने में गिरावट होने के आसार हैं. तब तक ऐसे ही बढ़ोतरी जारी रहेगी.
First Published :
February 12, 2025, 06:44 IST