![धर्म परिवर्तन के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
बिजनौर: एक मुस्लिम युवती और हिंदू युवक के निकाह के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मौलाना कारी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें मुस्लिम युवती, उसके माता-पिता और मौलाना कारी शामिल हैं। सभी मिलकर एक हिंदू युवक को जबरन धर्म परिवर्तन करा कर उसका निकाह कराने का प्रयास किया गया। लेकिन जब मामला सामने आया तो निकाह करने वालों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने इस मामले में युवक के पिता की तहरीर पर युवती, उसकी मां, उसके पिता और मदरसे के मौलाना के खिलाफ नामजद तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने तहरीर मिलते ही कानूनी कार्रवाही शुरू कर दी है और युवती सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पिता ने थाने में की थी शिकायत
बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के गांव पुराना धामपुर हुसैनपुर निवासी जसवंत सिंह ने पुलिस में तहरीर देकर एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पिता ने रिपोर्ट में बताया कि उसका बेटा मुकुल धामपुर के एक मेडिकल स्टोर पर कई वर्षों से काम करता है। उसका प्रेम प्रसंग धामपुर के मोहल्ले नई सराय की मुस्लिम युवती सायमा के साथ काफी दिनों से चल रहा था। इस मामले में युवती और युवती की मां, पिता ने मुकुल का धर्म परिवर्तन कर बीते शनिवार को देर रात पुराना धामपुर के एक मदरसे में निकाह कराने का प्रयास किया।
धर्म परिवर्तन की सूचना से मचा हड़कंप
धर्म परिवर्तन कर जबरन निकाह के मामला उजागर होने पर युवक के परिजनों में हड़कंप मच गया। उन्होंने इस मामले की शिकायत धामपुर कोतवाली पुलिस से की। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जबरन निकाह कराने वाले सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने प्रेमिका, उसके पिता और मां, मौलाना कारी इरशाद और निकाह पढ़वाने वाले मौलाना गुफरान पुत्र ताहिर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
(बिजनौर से रोहित त्रिपाठी की रिपोर्ट)