Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 12, 2025, 09:50 IST
Agriculture News: पलामू में राजकीय आदिवासी विकास महाकुंभ मेला लगा है. यह मेला मूली के कारण बेहद चर्चित हो चुका है. यहां इतनी बड़ी मूली का प्रदर्शन हुआ कि देखने वाले आंखों पर यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं.
मूली के साथ किसान
हाइलाइट्स
- पलामू में विशाल मूली ने मेला में सबका ध्यान खींचा
- महिला किसान ने 5-7 किलो की मूली प्रदर्शित की
- मूली जैविक खाद से तैयार, पहली बार उगी इतनी बड़ी
पलामू: झारखंड में पलामू के दुबीयाखांड में राजकीय आदिवासी विकास महाकुंभ मेला लगा हुआ है. इस मेले में कई स्टॉल लगाए गए हैं, जिसमें किसानों ने अपनी उपज को प्रदर्शित किया है. इनमें से एक महिला किसान 5 से 7 किलो का मूली लेकर आई है. जिसे देखते ही लोगों ने की आंखें खुली रह गईं. अब मेले में यह स्टॉल आकर्षण का केंद्र बना है, बड़ी संख्या में लोग यहां मूली देखने पहुंच रहे हैं.
दरअसल, राजा मेदिनिराय की याद में वर्षों से आदिवासी महाकुंभ मेला का आयोजन होता रहा है. इस वर्ष भी मेले का आयोजन किया गया है. मेले में 40 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं. इसमें किसान बुधनी देवी भूसरिया ग्राम निवासी ने 5 से 7 किलो का मूली लेकर आई हैं, जिसे देखने के बाद लोगों ने कई सवाल किए. बुधनी देवी भी लोगों को बताते-बताते थक सी जा रही हैं. पूरे जिले में ये मूली चर्चा में है.
सामान्य रूप से की खेती
बुधनी देवी ने लोकल 18 को बताया कि वह 10 साल से खेती कर रही हैं. वहीं ये पहली बार है, जब 5-7 किलो का मूली तैयार हुआ है. उन्होंने बताया कि इसके लिए वो खेत में सबसे पहले गाय के गोबर से खेत तैयार की थी. इसके बाद मेड़ बनाकर बाजार से लाए बीज को खेत में लगाया. इसके बाद खेत में गाय और बकरी के गोबर से खेत में खाद के रूप में इस्तेमाल की. दो महीने सिंचाई और देखरेख करने से ऐसा मूली तैयार हुई है.
पहली बार ऐसी मूली हुई
आगे कहा कि वह 10 साल से सब्जियों की खेती का रही है, जिसमें ऐसी मूली पहली बार तैयार हुई है. इससे पहले भी बड़ी मूली तैयार हुई है, लेकिन पहली बार इतनी बड़ी साइज का मूली तैयार हुई है. कई किसान इसे लेकर सवाल कर रहे हैं. ये मूली पूरी तरह जैविक खाद से तैयार हुई है. ऐसी फसल तैयार होने से मुनाफा अच्छा होता है. बाजार में भी इसकी डिमांड बहुत ज्यादा है.
Location :
Palamu,Jharkhand
First Published :
February 12, 2025, 09:49 IST
बाप रे, इतनी बड़ी मूली! आकार और वजन देख हर कोई हैरान, किसान बोली-पहली बार..